जैविक खाद से पटमदा में लहलहा रही फूलों की फसल

जमशेदपुर के साथ-साथ बंगाल के पुरुलिया व बड़ाबाजार तक गेंदा फूल की आपूर्ति करने वाले किसान युधिष्ठिर महतो की आज अलग पहचान है। पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड के कुमीर गांव निवासी युधिष्ठिर कभी धान व सब्जी उगा कर किसी तरह अपना जीवन यापन करते थे।