Move to Jagran APP

IRCTC Update : घर से निकलने से पहले जान लें, रेल चक्का जाम के कारण आज ये ट्रेनें रहेंगी रद

IRCTC Update कुड़मी समाज द्वारा रेल चक्का जाम का असर तीसरे दिन भी देखने को मिल रहा है। खेमाशुली कौस्तुर सहित अन्य छोटे स्टेशनों पर अभी भी प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर जमे हैं। इसके कारण कई ट्रेनों को रद करना पड़ा है। यहां देखिए पूरी लिस्ट...

By Jitendra SinghEdited By: Published: Thu, 22 Sep 2022 10:10 AM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2022 10:10 AM (IST)
IRCTC Update : घर से निकलने से पहले जान लें, रेल चक्का जाम के कारण आज ये ट्रेनें रहेंगी रद
IRCTC Update : घर से निकलने से पहले जान लें, रेल चक्का जाम के कारण आज ये ट्रेनें रहेंगी रद

जमशेदपुर : कुड़मी समाज द्वारा पांच स्टेशनों पर किए जा रहे आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने गुरुवार को टाटानगर से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद कर दिया है। 18182 थावे-छपरा-टाटा एक्सप्रेस व 18184 दानापुर टाटानगर सुपरफास्ट को रद कर दिया है।

loksabha election banner

13287 दुर्ग से चलकर भाया राजेंद्र नगर को जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को रायगढ़ में शार्ट टर्मिनेट किया गया है। इसके अलावा रैक की कमी के कारण 22512 कामाख्या लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस 24 को कामाख्या से जबकि 27 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से नहीं चलेगी।

खेमाशुली में रेल ट्रैक के साथ एनएच को भी किया जाम

कुड़मी समाज के आंदोलन के खड़गपुर - टाटानगर रेल रूट तीसरे दिन भी ठप है। खेमाशूलि स्टेशन पर धरना - प्रदर्शन के चलते दूसरे दिन भी 25 ट्रेनें रद करनी पड़ी। वहीं 21 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चली तो नौ को टर्मिनेट किया गया। वहीं प्रदर्शनकारी रेल के अलावा कोलकाता को जमशेदपुर से जोड़ने वाली सड़क को भी जाम कर रखा है। गुरुवार की सुबह से खेमाशूलि स्टेशन पर डटे प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश शुरू हो गई, लेकिन बेनतीजा रहा।

रेल व राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से बात करने से प्रदर्शनकारियों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि कोई भी बंद कमरे की बैठक उन्हें मंजूर नहीं है। केंद्र सरकार की मांगों पर सहमति के बाद ही वे आंदोलन समाप्त करेंगे। पूरे दिन प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर डटे रहे। उनके बीच मुड़ी व अन्य देशी खाद्य पदार्थ का वितरण किया जाता रहा।

ये ट्रेनें हुई रद 

  • 18116 चक्रधरपुर - गोमो एक्सप्रेस
  • 08060 टाटानगर - खड़गपुर स्पेशल
  • 08162 चक्रधरपुर - टाटानगर स्पेशल
  • 08174 टाटानगर - आसनसोल स्पेशल
  • 08160 टाटानगर - खड़गपुर स्पेशल
  • 08014 / 08013 चक्रधरपुर - टाटानगर - चक्रधरपुर स्पेशल
  • 08161 टाटानगर - चक्रधरपुर स्पेशल
  • 08072 टाटानगर - खड़गपुर स्पेशल
  • 22892 रांची - हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 08049 खड़गपुर - झारग्राम मेमू स्पेशल
  • 08015 खड़गपुर - झारग्राम मेमू स्पेशल
  • 08055 खड़गपुर - टाटानगर मेमू स्पेशल
  • 08697 झारग्राम - पुरुलिया मेमू स्पेशल
  • 18019 झारग्राम - धनबाद एक्सप्रेस
  • 08069 संतरागाछी-झारग्राम स्पेशल
  • 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
  • 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
  • 12021 हावड़ा - बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12022 बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 22861 हावड़ा-कांताबंजी एक्सप्रेस
  • 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 13302 टाटानगर - धनबाद एक्सप्रेस
  • 18183 टाटानगर - दानापुर एक्सप्रेस
  • 18184 दानापुर - टाटानगर एक्सप्रेस
  • 12883 संतरागाछी - पुरुलिया रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस
  • 12884 पुरुलिया - हावड़ा रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस
  • 18036 हटिया - खड़गपुर एक्सप्रेस

ये ट्रेनें की गयी शॉर्ट ओरिजिनल और टर्मिनेट 

  • 12827 हावड़ा - पुरुलिया एक्सप्रेस 22 सितम्बर को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त होगी।
  • 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 22 सितम्बर को शुरू होने वाली यात्रा कम समय में आद्रा से चलेगी।
  • 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 22 सितम्बर को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त की जाएगी और ट्रेन स्पेशल पैसेंजर के रूप में खड़गपुर लौट जाएगी।
  • 18085 खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस 22 सितम्बर को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त हो जाएगी।
  • 18086 रांची - खड़गपुर एक्सप्रेस 22 सितम्बर को शुरू होने वाली यह ट्रेन आद्रा से खुलेगी।
  • 12819 भुवनेश्वर - आनंद विहार एक्सप्रेस 21 भुवनेश्वर से खुली ट्रेन मार्ग बदलकर चलेगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.