Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ईरान-इजराइल युद्ध का भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर', टाटा स्टील के CEO ने क्यों कह दी ये बात?

    By Nirmal PrasadEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 09:13 AM (IST)

    टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि ईरान-इजराइल युद्ध का भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा, जिससे शिपिंग और तेल की कीमतें बढ़ेंगी। उ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। ईरान-इजराइल युद्ध का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। युद्ध के कारण शिपिंग और तेल की कीमतों पर असर पड़ा है। यह बात टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 75वीं वर्षगांठ पर कदमा स्थित कुड़ी मोहंती सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि टाटा स्टील एक वैश्विक कंपनी है। भारतीय परिचालन में हमारे 95 फीसदी उत्पाद घरेलू बाजार में ही खपत हो जाते हैं, लेकिन विदेशों में कार्यरत कंपनियों का माल अमेरिका समेत अन्य देशों में जाता है। इस कारण शिपिंग ट्रांसपोर्टेशन की लागत बढ़ गई है।

    उन्होंने कहा कि अगर युद्ध लंबे समय तक जारी रहा, तो तेल की कीमतों पर असर पड़ने से कीमतें बढ़ेंगी और भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं रहेगी। वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अन्य देशों की दो से तीन फीसदी जीडीपी की तुलना में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6.5 फीसदी की तीव्र गति से बढ़ रहा है, जो दर्शाता है कि देश में आधारभूत संरचना का तेजी से विकास हो रहा है।

    नरेंद्रन ने कहा, "हमारे लिए यह अच्छी बात होगी कि यह वृद्धि नियमित बनी रहे। वहीं, कंपनी के सीईओ ने टाटा स्टील में लगातार हो रही जानलेवा दुर्घटनाओं पर चिंता जताई।"

    उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टाटा स्टील सभी स्थानों पर 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर रही है।

    साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति अपनी जान गंवा रहा है, इसलिए हमें सड़क यातायात के प्रति अधिक जागरूक होने की जरूरत है। हमें वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।