Move to Jagran APP

Tata Steel की तरह असंगठित मजदूरों को सम्मान दें अन्य कंपनियां: इंटक

यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड इंटक के सचिव शैलेश पांडेय की अध्यक्षता में वर्चुअल मजदूर महासमागम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के कई मजदूर प्रतिनिधि शामिल हुए।शहनवाज आलम ने कहा कि अन्य कंपनी प्रबंधन को टाटा स्टील से सीखने की जरूरत है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 08:39 PM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 08:39 PM (IST)
Tata Steel की तरह असंगठित मजदूरों को सम्मान दें अन्य कंपनियां: इंटक
इंटक के वर्चुअल मजदूर महासमागम में शामिल प्रतिनिधि।

 जमशेदपुर, जासं। मजदूर दिवस के अवसर पर यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड इंटक के सचिव शैलेश पांडेय की अध्यक्षता में वर्चुअल मजदूर महासमागम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के कई मजदूर प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें यूथ लीडरशिप को निखारने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के उचित अधिकार व सम्मान दिलाने समेत कइ मसलों पर चर्चा हुइ।

loksabha election banner

मनरेगा एवं खेतिहर मजदूरों के लिए प्रदेश स्तरीय विशाल यूनियन बनाने एवं समय - समय पर केन्द्र सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों का जोरदार विरोध करने पर सहमित बनी। टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने कहा कि अन्य कंपनी प्रबंधन को टाटा स्टील से सीखने की जरूरत है। जिस प्रकार टाटा स्टील असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उचित अधिकार व सम्मान देती है वह अन्य कम्पनियों के लिए मिसाल है । आलम ने कहा कि किसी भी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सोशल सिक्युरिटी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने शैलेश पांडेय को असंगठित मजदूरों को सोशल सिक्यूरिटी दिलवाने का बीड़ा उठाने को कहा एवं टाटा स्टील व यूनियन द्वारा यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम करवाने की बात कही। अंतरराष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने दिया सहयोग का भरोसा

बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईटीयूसी) के सदस्य डॉ फहीमुद्दीन पासा ने कहा कि वह लगातार झारखंड प्रदेश पर फोकस करते हैं। उन्होंने शैलेश पांडेय को आईटीयूसी द्वारा हरसंभव मदद देने की बात कही। कोरोना काल खत्म होते ही झारखंड के मजदूर नेताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण देने की बात कही। अंतराष्ट्रीय श्रम संस्था स्पैक की साऊथ एशिया कोआर्डिनेटर शहनाज रफीक ने अपने संबोधन में  केन्द्र सरकार पर हमला बोला एवं भारत के इतिहास की सबसे क्रूर सरकार कहा। उन्होंने कोरोना को लेकर सरकार की संवेदनहीनता एवं इस कठिन समय में सरकार द्वारा नए श्रम कानून लाकर किए जा रहे वार की कड़ी आलोचना की।

शैलेश ने कही ये बात

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शैलेश पांडेय ने मजदूर दिवस का महत्व बताया एवं मजदूरों को अधिकार दिलाने में जिन्होंने अपनी आहूति दी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि श्रम एवं पूंजी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं जिसे टाटा स्टील 100 सालों से अधिक से सार्थक साबित कर रही है। अन्य छोटे -बड़े कम्पनियों के प्रबंधन को इससे सीखने की जरूरत है। उन्होंने मजदूर वर्ग पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक विशाल प्रदेश स्तरीय यूनियन गठन करने की बात कही एवं उपस्थित मजदूर नेताओं को निरंतर सेवा भावना से मजदूरों की सेवा में लगे रहने की बात कही। इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह सेल के नेता आरके नागर ने मजदूर हित में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया एवं युवाओं को सेमिनार के माध्यम से ट्रेनिंग देने की बात कही।

इनकी रही भागीदारी

मीटिंग में जमशेदपुर, रांची, बोकारो, धनबाद, देवघर, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, हजारीबाग, डाल्टेनगंज सहित पूरे प्रदेश से मजदूर प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यरूप से इंटक नेता राजा सिंह राजपूत, अवधेश सिंह, अभय लाभ, आशुतोष सिंह, हसलुदीन खान, अमृत रंजन महतो, आलोक राज, गुलरेज अख्तर, कौशल कुमार, बीरबल सिंह, फजल खां, विश्वजीत पांडा, मनोज पाठक, आदित्य भारद्वाज, प्रभजोत सिंह, जयूत सिंह पातर, संदीप प्रधान, पंकज सिंह, मन्नु शाही, अंजन राय, ग़ालिब इकबाल, महेश कुमार, अजित चौधरी, चकराधर दास, उपेन्द्र कुमार,समीर नन्दी, डी आर बैठा, आमिर अंसारी, सुखदेव प्रधान, आशीष पाल सहित अन्य मजदूर नेता शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.