Move to Jagran APP

Indian Railways Corona Guideline: कोविड 19 को लेकर रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, ये जो आपको जानना जरूरी है

Indian Railways New Guideline regarding Covid 19 कोरोना की दूसरी लहर को लेकर रेलवे ने नइ गाइडलाइन जारी की है। सभी कर्मचारियों को गंभीरता से कोविड 19 के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 10:40 AM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 12:40 PM (IST)
Indian Railways Corona Guideline: कोविड 19 को लेकर रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, ये जो आपको जानना जरूरी है
50 प्रतिशत कर्मचारी 30 अप्रैल तक वर्क फ्रॉम के तहत काम करेंगे।

जमशेदपुर, जासं। चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम वीके साहू ने मंडल के सभी वरीय अधिकारियों के साथ कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। जिसके बाद डीआरएम कार्यालय की ओर से कोविड 19 में तैयारियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। नए आदेश के तहत रेलवे के सभी क्वार्टर हैं जिन पर अवैध रूप से कब्जा है। उसे मुक्त कराया जाएगा ताकि आपात स्थिति में ऐसे क्वार्टरों को संक्रमित कर्मचारियों को रखने के काम में लाया जा सके।

loksabha election banner

ये है नया आदेश

  • सभी कर्मचारियों को गंभीरता से कोविड 19 के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा।
  • रेलवे के सभी अनाधिकृत रूप से कब्जा किए हुए क्वार्टर को अभियान चलाकर मुक्त कराया जाएगा।
  • रेलवे अस्पताल में गैर रेल कर्मचारियों के इलाज पर रोक। रेलवे कर्मचारियों को इलाज में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • कोविड 19 से बचाव के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशन जैसे टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा सहित अन्य स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
  • मंडल कल्चर एसोसिएशन कोविड जागरूकता के लिए लघु फिल्म बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करेंगे। साथ ही डिविजन के सभी कर्मचारियों को भेजेंगे।
  • सभी कोच, लोको, स्टेशन व प्लेटफार्म पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी।
  • रेलवे कॉलोनी व सभी कार्यालयों की सफाई की जाए ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
  • जो कर्मचारी बाहर काम कर रहे हैं ड्यूटी ज्वाइंन करने से पहले कोविड टेस्ट के लिए रेलवे अस्पताल में रिपोर्ट करेंगे।
  • कोविड के कारण सभी सुझाव ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे।
  • डीआरएम कार्यालय में दूसरे स्टेशनों के कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक। सभी ई-ऑफिस, ई-डॉस, ई-मेल, एचआरएमएस व स्काईप द्वारा अधिकारियों से संपर्क करेंगे।
  • जरूरतमंदों को बांटने के लिए मास्क व सेनिटाइजर का निर्माण शुरू कराया जाए।
  • सुदूर क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर ही वैक्सीन देने की व्यवस्था की जाए।
  • पर्सनल विभाग हेल्प डेस्क का निर्माण करें ताकि जरूरतमंद कर्मचारियों को मदद दी जा सके।
  • 50 प्रतिशत कर्मचारी 30 अप्रैल तक वर्क फ्रॉम के तहत काम करेंगे।
  • ब्रांच ऑफिस अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों का गूगल फार्म भराए ताकि कौन-कौन कर्मचारी कोविड पॉजिटिव हैं, उनकी मॉनिटरिंग की जा सके।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.