Move to Jagran APP

Indian Railways: इस्पात, गीतांजलि सहित 57 स्पेशल ट्रेनें 20 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी

दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर व चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 110 से बढ़ाकर अब 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी है। इन स्टेशनों के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से ट्रेनें चलेंगी। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 05:29 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jul 2021 12:28 PM (IST)
Indian Railways:  इस्पात, गीतांजलि सहित 57 स्पेशल ट्रेनें 20 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी
57 स्पेशल ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 110 से बढ़ाकर अब 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गइ है।

रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर । दक्षिण- पूर्व रेलवे जोन ने रेलवे बोर्ड के मिशन रफ्तार को रफ्तार देना शुरू कर दिया है। काेरोना काल में दक्षिण पूर्व रेलवे रेलवे ने अपने इंफ्रास्ट्रचर को सुधारते हुए हावड़ा - मुंबई मुख्य रेल मार्ग के अंतर्गत आने वाले खड़गपुर तथा चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 57 स्पेशल ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 110 से बढ़ाकर अब 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी है।

loksabha election banner

दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रॉसपोर्ट मैनेजर आशीष भाटिया ने आदेश पत्र जारी कर कहा है कि 20 जुलाई से दक्षिण पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर की स्वीकृति से खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 57 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से चलाया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंडुल, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला तथा झारसुगुडा सेक्शन के अप व डाउन रेल लाइन से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाए जाने पर यात्रियों को हावड़ा से मुंबई, हावड़ा से न्यू दिल्ली, हावड़ा से पुणे व अन्य स्टेशनों के तक के सफर में 30 मिनट तक कम समय लगेगा । ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से जो समय बचेगा उसे ट्रेनों में बेहतर मेंटिनेंस और नई ट्रेन चलाने में इस्तेमाल किया जा सकेगा। 57 ट्रेनों में 21 ट्रेने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली है। 21 ट्रेनों की सूची दी गई है

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली इन ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार

20 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चलेगी यें ट्रेने( ट्रेन खुलने की तारीख )

  • ट्रेन नंबर 02517 हावड़ा टिटलागढ इस्पात स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02096 हावड़ा सीएसटीएम स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02260 हावड़ा सीएसटीएम गीतांजली स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02101 एलटीटी हावड़ा स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02835 हटिया यसवंतपुर स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02801 पुरी न्यूदिल्ली पुरूषोत्तम स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02823 भुवनेश्वर न्यूदिल्ली राजधानी स्पेशल

    21 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चलेगी ये ट्रेने

  • ट्रेन नंबर 02516 टिटलागढ हावड़ा इस्पात स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02095 सीएसटीएम हावड़ा स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02157 हबीबगंज सतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02875 पुरी न्यूदिल्ली नीलांचल स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02819 भुवनेश्वर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

    22 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चलेगी ये ट्रेने

  • ट्रेन नंबर 02222 हावड़ा पुणे दुरंतो स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02259 सीएसटीएम हावड़ा गीतांजली स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02594 हावड़ा साईनगर शिरड़ी स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02102 हावड़ा एलटीटी स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02158 सतरागाछी हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02836 यसवंतपुर हटिया स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02802 न्यूदिल्ली पुरी पुरूषोत्तम स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02824 न्यूदिल्ली भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल

23 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चलेगी ये ट्रेने

  • ट्रेन नंबर 02470 हावड़ा सीएसटीएम स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02812 हटिया एलटीटी स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02849 हटिया पुणे स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02876 न्यूदिल्ली पुरी नीलांचल स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02820 आनंद विहार भुवनेश्वर टर्मिनल स्पेशल

24 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चलेगी ये ट्रेने

  • ट्रेन नंबर 02221 पुणे हावड़ा दुरंतो स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02593 साईनगर हावड़ा शिरड़ी स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02256 कामख्या एलटीटी स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02817 संतरागाछी पुणे स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 09660 उदयपुर शालिमार स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 08367 हटिया यसवंतपुर स्पेशल

25 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चलेगी ये ट्रेने

  • ट्रेन नंबर 02469 सीएसटीएम हावड़ा स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 09659 शालिमार उदयपुर स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02811 एलटीटी हटिया स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02850 पुणे हटिया स्पेशल

26 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चलेगी ये ट्रेने

  • ट्रेन नंबर 02818 पुणे संतरागाछी स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 22837 हटिया एर्नाकुलम स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 05930 तिनसुखिया ताब्रंम स्पेशल

27 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चलेगी ये ट्रेने

  • ट्रेन नंबर 02255 एलटीटी कामख्या स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 08638 यसवंतपुर हटिया स्पेशल

29 जुलाई से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चलेगी ये ट्रेने

  • ट्रेन नंबर 22838 एर्नाकुलम हटिया स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 05929 ताब्रंम तिनसुखिया स्पेशल

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.