Move to Jagran APP

2022 तक एक करोड़ नए रोजगार का होगा सृजन : मासाफुमी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देश म

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Dec 2018 10:44 PM (IST)Updated: Thu, 13 Dec 2018 10:44 PM (IST)
2022 तक एक करोड़ नए रोजगार का होगा सृजन : मासाफुमी
2022 तक एक करोड़ नए रोजगार का होगा सृजन : मासाफुमी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देश में वर्ष 2022 तक मैन्यूफैक्च¨रग सेक्टर में एक करोड़ नए रोजगार का सृजन होगा।

prime article banner

मिनिस्ट्री ऑफ इकोनॉमी ट्रेड एंड इंडस्ट्री, जापान (एमइटीआइ) व कनफडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) द्वारा बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में 'आर्क वेल्डिंग टेक्नोलॉजी' पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसे संबोधित करते हुए पैनासोनिक इंडिया के स्मार्ट फैक्ट्री टेक्नोलॉजी के डिवीजन डायरेक्टर मासाफुमी हिमेनो ने ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में मैन्यूफैक्च¨रग सेक्टर का अनुपात 16-17 प्रतिशत है। मोदी सरकार इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। वेल्डिंग सेक्टर में भारत को प्रतिवर्ष 50 हजार दक्ष वेल्डरों की आवश्यकता होती है, लेकिन मात्र 30 हजार ही उपलब्ध हो पाते हैं। इस अंतर को पाटने के लिए जरूरी है कि भारत में एडवांस वेल्डिंग मशीन लाया जाए, जो आवश्यकता को पूरा कर सके।

वहीं, वेल्डिंग सेक्टर में मैनपावर की निर्भरता कम करने के लिए रोबोटिक व ऑटोमेशन को बढ़ावा दिया जाए। इससे कम लागत में ज्यादा उत्पादकता मिलेगी। इस मौके पर इंडो डेनिस टूल रूम में जापान से आए विशेषज्ञों की टीम ने वेल्डिंग की नई तकनीक से शहरों के वेल्डरों को परिचित कराया। साथ ही आधुनिक वेल्डिंग शीट, मैटेरियल टेक्नोलॉजी पर ओसाका यूनिवर्सिटी के प्रो. मानाबु तनाका, जापान वेल्डिंग इंजीनिय¨रग सोसाइटी के मासाहारू सातो व एओटीएस जापान के कार्यक्रम समन्वयक युकारी साइसो ने जानकारी दी। इस मौके पर टाटा स्टील के ऑपरेशन हेड, मेंटनेंस एंड स्पेयर्स अरविंद झा, टाटा कमिंस के सलाहकार नोसियुकी तागुची, सीआइआइ एमएसएमइ पैनल के समन्वयक तापस साहू सहित टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा हिताची, टाटा पावर, टाटा कमिंस, टीआरएफ, आरएसबी ग्रुप, टाटा डीएलटी, उत्कल ऑटो, मारुति सुजुकी, हाइवा, समर्थ इंजीनिय¨रग, सेनटेक, इंडिगो मोटर्स, एक्रोपॉली, श्रीराम ऑटो आदि के 123 वेल्डर उपस्थित थे।

टेक्नोलॉजी अपडेट की जरूरत : मासायुकी

कोलकाता में पदस्थापित जापान के काउंसल जनरल मासायुकी तागा ने बताया कि भारत के औद्योगिक विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारा रिश्ता पूर्व की तरह मजबूत बना हुआ है लेकिन भारत को अपने उत्पाद विदेशों में बेचने से पहले अपनी टेक्नोलॉजी को अपडेट करने की जरूरत है। मैन्यूफैक्च¨रग सेक्टर के लिए वेल्डिंग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पूरे विश्व जापान के विकास का उदाहरण देता है। यहीं संभावना अब भारत में देखी जा रही है। भारत मैन्यूफैक्च¨रग सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां विकास की काफी संभावनाएं हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.