Move to Jagran APP

बढ़ी सख्‍ती, बिना मास्क पकड़े गए तो भेजे जाएंगे कैंप जेल Jamshedpur News

पूर्वी सिंहभूम जिले में एकाएक कोरोना के मामले बढ़ गए हैं।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े फैसले लिए हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 07:52 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 07:52 PM (IST)
बढ़ी सख्‍ती, बिना मास्क पकड़े गए तो भेजे जाएंगे कैंप जेल Jamshedpur News
बढ़ी सख्‍ती, बिना मास्क पकड़े गए तो भेजे जाएंगे कैंप जेल Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। पूर्वी सिंहभूम जिले में एकाएक कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े फैसले लिए। इसके तहत मास्क और शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। बिना मास्क पहने हुए कोई पकड़ा गया तो उसे कैंप जेल में रखा जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन शाम चार से रात नौ बजे तक अभियान चलाया जाएगा।

loksabha election banner

समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन, सभी इंसिडेंट कमांडर, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियो के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इसमें अनलॉक-2 में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के सख्ती से अनुपालन के निर्देश दिए गए। 

दूसरे राज्‍यों से आनेवालों को बिना पास नहीं मिलेगी जिले में प्रवेश की अनुमति 

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि अंतरराज्यीय सीमा पर दूसरे राज्य से आने वाले आगंतुकों को वाहन पास नहीं होने पर जिले में इंट्री ना दें। उपायुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सबसे ज्यादा सैंपल कलेक्शन होने चाहिए। बैंक्वेट हॉल या सामुदायिक भवन में कोई कार्यक्रम तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन-शिलान्यास के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखना है।

क्‍वारंटाइन होने के चौथे-पांचवे दिन लिया जाए सैंपल

कंटेनमेंट जोन चिह्नित होने पर यथाशीघ्र कंट्रोल रूम की स्थापना, घर-घर सर्वे, राशन वितरण सुनिश्चित करें। संक्रमित के संपर्क में आए हाई रिस्क, मीडियम रिस्क या लो रिस्क के लोगों को क्वारंटाइन कराते हुए चौथे या पांचवें दिन सैंपल लें। यथासंभव प्रयास करें उक्त सभी संस्थागत क्वारंटाइन में रहें। ऐसी दुकानें चिह्नित करें जिसके बाहर ज्यादा भीड़ जमा होती हो, संबंधित को चेतावनी दें, स्थिति में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिन लोगों के स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा। यदि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर सकें तो होम क्वारंटाइन की अनुमति दें अन्यथा संस्थागत (सरकारी) क्वारंटाइन में रखें। 

कांटैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष फोकस

 उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कांटैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष फोकस करने को कहा गया, जिससे कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके। बैठक में शहर में कुछ कैंप जेल चिह्नित करने का भी निर्णय लिया गया। राज्य सरकार द्वारा जारी अनलॉक-2 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध इंसिडेंट कमांडर, संबंधित थाना प्रभारी को प्रत्येक दिन शाम चार से सात बजे तक अभियान चलाने का निर्देश देते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, आवश्यकता पडऩे पर घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें साथ ही नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से धोएं तथा सैनिटाइजर का भी प्रयोग अवश्य करें।  

बैठक में सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, चंदन कुमार, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल, कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद, अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर अनुराग तिवारी, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम रविन्द्र गगराई, सभी इंसिडेट कमाडंर, सभी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित थे।

क्या करें, क्या ना करें

►  ठेले के पास खड़े होकर ना खाएं, होम डिलीवरी की सुविधा रहे। 

► दुकानों के पास एक बार में पांच से अधिक लोग खड़े ना हों तथा वे आपस में शारीरिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें।  

► बाइक पर एक व्यक्ति, ऑटो में दो सवारी तथा ऑटो चालक एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट के बीच सवारी ना लें।

► पांच से ज्यादा लोग एक जगह पर ना रहें। 

► जिन कार्यों को ऑनलाइन किया जा सकता है वैसे में पेपर का आदान-प्रदान से बचें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.