Move to Jagran APP

कार्ड से इंग्लिश और लूडो से हिंदी शब्द रचना, स्‍कूलों में खिंचे चले आ रहे बच्‍चे Jamshedpur News

शिक्षक साजिद अहमद कार्ड के माध्यम से पुल्लिंग स्त्रीलिंग एकवचन व बहुवचन जोड़कर बच्चों को वाक्य बनाना सीखा रहे हैं। इससे बच्चों में इंग्लिश सीखने की मनोवृत्ति बढ़ी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 03 Jan 2020 11:59 AM (IST)Updated: Fri, 03 Jan 2020 11:59 AM (IST)
कार्ड से इंग्लिश और लूडो से हिंदी शब्द रचना, स्‍कूलों में खिंचे  चले आ रहे बच्‍चे Jamshedpur News
कार्ड से इंग्लिश और लूडो से हिंदी शब्द रचना, स्‍कूलों में खिंचे चले आ रहे बच्‍चे Jamshedpur News

जमशेदपुर, वेंकटेश्वर राव। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के शिक्षकों ने अपनी नवाचारी शिक्षा का नमूना न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय में प्रदर्शित किया। यहां पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड के 201 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मेटेरियल) की प्रदर्शनी लगाई थी। इसमें 101 संकुल संसाधन केंद्र के 202 शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें शिक्षकों की ओर से कार्ड से इंग्लिश तथा लूडो से  हिंदी शब्द रचना, गणित को सरल तरीके से सिखाने की विधि, संताली भाषा के छात्रों को हिंदी व इंग्लिश सीखने की विधि को नवाचारी तरीके से बताया गया। नये तरीके से पढ़ाने का फायदा स्कूलों को मिलने लगा है, बच्चों की संख्या बढ़ी है। 

loksabha election banner

कार्ड से इंग्लिश में वाक्य बनना सीखा रहे साजिद

गालूडीह स्थित अपग्रेडेड मिडिल स्कूल धतकीडीह के शिक्षक साजिद अहमद कार्ड के माध्यम से पुल्लिंग, स्त्रीलिंग, एकवचन व बहुवचन जोड़कर बच्चों को वाक्य बनाना सीखा रहे हैं। इस अनूठे प्रयोग की सराहना सभी सदस्यों ने की। साजिद ने बताया कि इससे बच्चों में इंग्लिश सीखने की मनोवृत्ति बढ़ी है। पढ़ाई को रोचक करने फायदा स्कूल को मिला है। 

दबाव के सिद्धांत को बताने के लिए बनाया मॉडल

वामनगोड़ा उर्दू मध्य विद्यालय मानगो की शिक्षिका शाहिदा परवीन के स्थानीय बच्चों को विज्ञान समझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस शिक्षिका ने बच्चों को समझाने के लिए कई मॉडल बनाये। खासकर दबाव के सिद्धांत को बच्चे समझ नहीं पा रहे थे। इस कारण उन्होंने दबाव के सिद्धांत पर आधारित मॉडल बनाया। सीङ्क्षरज व पाइप व गत्ते को जोड़कर मॉडल बनाया। सीङ्क्षरज में पानी डालकर दबाव के सिद्धांत को समझाया। इससे कैसे हाइड्रोलिक ब्रिज व जेसीबी कैसे नियंत्रित की जा सकती है यह भी बताया। अब यहां के बच्चे मॉडलों के जरिए विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों में इस विषय में रुचि आई है।

चक्का घुमाओ गणित बनाओ, खिड़की खोलो हिंदी सीखो

 

प्राथमिक विद्यालय पाथरडीह पटमदा के शिक्षक रवि नरेश प्रसाद ने गणित, ङ्क्षहदी एवं अंग्रेजी सीखने के लिए गत्तों से कई मॉडल बनाये। इसमें से एक चक्का घुमाने पर ही बच्चों को गणित की विधा बड़ी आसानी से सिखाई जा सकती है। बच्चे के इसके माध्यम से दो अंको को पहचान रहे हैं। खिड़की खोलो मॉडल को खोलते ही बच्चे हिंदी और बारह खड़ी मात्राओं को पहचान कर शब्दों का निर्माण कर रही है। इसी तरह अंग्रेजी के अक्षरों को पहचान रहे हैं। यह कक्षा एक एवं दो के छात्रों के अत्यंत प्रभावी साबित हो रही है। 

संताली भाषा के छात्र समझने लगे हिंदी व अंग्रेजी

धालभूमगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुंदरडीह के शिक्षक मनोज साव वैसे तो विज्ञान के शिक्षक है, लेकिन उन्होंने आदिवासी क्षेत्र होने के कारण क्षेत्रीय भाषा पर प्रयोग किया है। इस शिक्षक ने बताया कि संताली बोलने वाले छात्रों को हिंदी  व अंग्रेजी के अक्षर पहचाने तथा शब्द बनाने में दिक्कत होती थी। इस कारण पहले चित्र के माध्यम संताली शब्दों को लिखा गया। उसके बाद इसी चित्र का हिंदी  व इंग्लिश में शब्द लिखा। इस प्रयोग एक माह तक स्कूल में किया गया। बच्चे अब आसानी से हिंदी  व इंग्लिश सीखने लगे हैं। 

लूडो के माध्यम से शब्द बनाना सीख रहे बच्चे

शत्रुघ्न मध्य विद्यालय नरसिंहगढ़ की शिक्षिका विनीता एक्का ने लूडो के माध्यम से शब्द बनाने का आकर्षक प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसे उन्होंने अपने स्कूल में लागू किया है। इसमें कक्षा एक व दो के बच्चों को फायदा मिल रहा है। लूडो के माध्यम से बच्चे शब्द बना रहे हैं और शब्दों का याद भी कर रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.