Move to Jagran APP

लोयोला, केपीएस समेत 43 स्कूलों की मान्यता खतरे में

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के 43 निजी स्कूलों की मान्यता खतरे में हैं। इ

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Jun 2017 02:00 AM (IST)Updated: Fri, 16 Jun 2017 02:00 AM (IST)
लोयोला, केपीएस समेत 43 स्कूलों की मान्यता खतरे में
लोयोला, केपीएस समेत 43 स्कूलों की मान्यता खतरे में

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के 43 निजी स्कूलों की मान्यता खतरे में हैं। इसमें प्रमुख स्कूलों में लोयोला स्कूल, केपीएस कदमा के नाम प्रमुख है। ये 43 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आरटीई अधिनियम के तहत अंतर्गत मांगी गई जानकारी में इतरा रहे हैं।

prime article banner

जिला शिक्षा विभाग ने जिले के 43 स्कूलों को आरटीई मान्यता रद करने की प्रक्रिया शुरू करने के पहले नोटिस भेजा है। इन स्कूलों से पूछा गया है कि आरटीई रजिस्ट्रेशन में स्कूलों की लापरवाही को देखते हुए विभाग क्यो नहीं मान्यता रद करने के लिए राज्य सरकार से पत्राचार करें। जिला शिक्षा अधीक्षक बाके बिहारी सिंह ने बताया कि सभी निजी स्कूलों को आरटीई रजिस्ट्रेशन कराना है। बारबार निर्देश के बावजूद इन स्कूलों ने आवेदन नहीं किया। वहीं विभाग ने जब सूचना देकर आरटीई रजिस्ट्रेशन के लिए बुलाई गई बैठक में भी ये स्कूल अनुपस्थित रहे।

--------------

इन स्कूलों को भेजा गया नोटिस

1.अमर ज्योति स्कूल, पारडीह मानगो.

2. आनंद मार्ग स्कूल

3. आजाद विद्यापीठ इंग्लिश स्कूल

4. बीएसएस प्रणव आनंद इंग्लिश स्कूल सोनारी

5. डेफोडिल्स प्लस टू हाईस्कूल बारीडीह

6. डेसी गार्डन इंग्लिश हाईस्कूल

7. दक्षिणाशोल धाम हाईस्कूल, पोटका

8. डीएवी पब्लिक स्कूल, पटेल नगर.

9. जीईएल चर्च, तुपुडांग

10. गुरु गोविंद सिंह हाईस्कूल, टेल्को

11. हाईस्कूल बालीचेला, सोनारी

12. हाईस्कूल लोयोला, चोइरा

13. हाईस्कूल विद्यासागर, बावनगोड़ा

14. हाईस्कूल एमसीडब्ल्यू मॉडल कान्वेंट

15. इनकैब केरला पब्लिक स्कूल

16. जामनी कांत महतो हाईस्कूल, शालबनी, घाटशिला

17. जयपाल सिंह मुंडा इद इंस्टिकर

18. केपीएस कदमा स्कूल

19. लोयला स्कूल, जमशेदपुर

20 नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड

21 नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, पोखारी

22 प्रगति शिशु विद्या मंदिर,बिरसानगर

23 राम कृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा

24 आरकेएम विवेकानंद इंटर नेशनल इंग्लिश स्कूल, चाकुलिया

25 आरकेएन विवेकानंद शारदा विद्यापीठ, बनकाटी, घाटशिला

26 एस शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा

26 सामुदायिक उच्च विद्यालय, बारीगोड़ा

28 सेंट पीटर इंग्लिश स्कूल

30 सिदो-कान्हू मेमोरियल हाईस्कूल, नरवा पहाड़

31. सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन हाईस्कूल, डिमना

32. सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल

33. श्री मारवाड़ी हाईस्कूल, जुगसलाई.

34. संत नंदलाल स्मृति विद्यामंदिर

35. सिस्टर नंदलाल स्मृति विद्यामंदिर, घाटशिला

36. सिस्टर बरनवास एमएस शंकरपुर

37. टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल, बहरागोड़ा.

38. द सिस्टर निवेदिता ग‌र्ल्स हाईस्कूल, बर्मामाइंस

39. टिनप्लेट खालसा, मिडिल स्कूल कीताडीह

40. विकास विद्यालय, जवाहरनगर

41. विवेक विद्यालय, जवाहरनगर

42. जेवियर इंग्लिश हाईस्कूल, गोविंदपुर.

43. एबीएमपी आर्दश एचएस-एमएस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.