Move to Jagran APP

बारीडीह, कपाली व धालभूमगढ़ के कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे

शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गए है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 11:38 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 06:20 AM (IST)
बारीडीह, कपाली व धालभूमगढ़ के कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे
बारीडीह, कपाली व धालभूमगढ़ के कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गए है। इसमें एक कपाली, दूसरा धालभूमगढ़ व तीसरा बारीडीह निवासी है। ये सभी बाहर से आए थे। बारीडीह की लड़की कोलकाता, कपाली का युवक गुजरात और धालभूमगढ़ का युवक कर्नाटक के भालकी से आया था। पूर्वी सिंहभूम जिले में अबतक 11 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके है। इधर, टीएमएच अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुल 123 मरीज भर्ती है। उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार, जिले में मरीजों का रिकवरी रेट 9.01 फीसद है। इससे पूर्व चाकुलिया सहित अन्य जगहों के मरीजों की छुट्टी हो चुकी है।

prime article banner

--

बागुननगर में मिले दो संक्रमित, बना कंटेनमेंट जोन

जासं, जमशेदपुर : शहर के बागुननगर में दो कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने संक्रमितों के आवास के आसपास कंटेनमेंट जोन बना दिया है। बारीडीह थाना क्षेत्र स्थित आदर्शनगर के सी. रोड में रंगनाथ तिवारी के घर से दलजीत सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन की सीमा बनाई गई है। वहीं साधुशरण प्रसाद के घर से जेएस बादल और स्वाति देवी के घर से लाली पाजी के घर तक बफर जोन रहेगा। पूरा जोन इंसिडेंट कमांडर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की देखरेख में रहेगा। कंटेनमेंट जोन के अंदर पड़ने वाले घरों के लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी। उन्हें जो भी आवश्यकता होगी, जिला प्रशासन पहुंचाएगा।

--

जिले में चिकित्सकों की होगी बहाली, मिलेंगे एक लाख रुपये से अधिक

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए अनुबंध पर बहाली की जाएगी। इसमें महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ व एनेस्थेसिया के डॉक्टर को प्राथमिकता मिलेगी। इनकी ड्यूटी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर तय होगी। 67 उम्र तक के डॉक्टर आवेदन कर सकते हैं। उनका वेतन हर माह एक लाख पांच हजार रुपये तय किया गया है। अगर कोई डॉक्टर अपना योगदान देना चाहता है तो वह सिविल सर्जन कार्यालय में संपर्क कर अपना योगदान दे सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.