Move to Jagran APP

कभी भी हो सकती स्वाइन फ्लू की इमरजेंसी, अस्पताल रहें अलर्ट पर

स्वाइन फ्लू (एच1एन1) को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला सर्विलांस विभाग ने अस्पतालों को पत्र लिखकर विशेष सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश दिए हैं।

By Edited By: Published: Sun, 10 Feb 2019 08:15 AM (IST)Updated: Sun, 10 Feb 2019 12:01 PM (IST)
कभी भी हो सकती स्वाइन फ्लू की इमरजेंसी, अस्पताल रहें अलर्ट पर
कभी भी हो सकती स्वाइन फ्लू की इमरजेंसी, अस्पताल रहें अलर्ट पर

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। स्वाइन फ्लू (एच1एन1) को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला सर्विलांस विभाग ने महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल, टाटा मोटर्स अस्पताल, टाटा मुख्य अस्पताल, टिनप्लेट अस्पताल, रेलवे अस्पताल, मर्सी, ब्रह्मानंद, मेडिका सहित सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को पत्र लिखकर विशेष सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश जारी जारी किए हैं।

loksabha election banner

पत्र में कहा गया है कि गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व जम्मू कश्मीर में अबतक स्वाइन फ्लू के कुल 4571 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 169 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए सभी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारियों को अलर्ट होने की जरूरत है। इससे संबंधित अगर कोई भी मरीज सामने आता है तो उसकी सूचना तत्काल जिला सर्विलांस विभाग को दें।

डॉक्टरों को मास्क लगा ड्यूटी करने का आदेश

स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क लगाकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि जिन राज्यों में स्वाइन फ्लू फैला हुआ है उन सारे प्रदेशों से रोजाना जमशेदपुर लोग आते-जाते रहते हैं। ऐसे में स्वाइन फ्लू का वायरस (एच1एन1) जमशेदपुर भी पहुंच सकता है। यह वायरस सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। यह पहले नाक, गले व फेफड़े को प्रभावित करता है। जुकाम, खांसी नाक से पानी आना व बार-बार छींक आने की समस्या होती है। बुखार, गले में दर्द, सिर में दर्द, पेट में दर्द तथा उल्टी व थकान महसूस होती है।

दो से चार दिन में दिखते हैं लक्षण

स्वाइन फ्लू के एच1एन1 वायरस से संक्रमित होने के बाद दो से चार दिन में बीमारी के लक्षण दिखने लगते हैं। इसलिए तुरंत इलाज कराना चाहिए। स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज के छींकने व खांसी के चलते वायरस हवा में फैलता है। एक पीड़ित व्यक्ति 20 लोगों को संक्रमित करता है। इसलिए नाक व मुंह पर मास्क या कपड़ा बांध कर रखें।

इन्हें अधिक सतर्क रहने की जरूरत

मधुमेह, कैंसर, हृदय व लिवर की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए स्वाइन फ्लू जानलेवा हो सकता है। इसलिए इन बीमारियों से पीड़ित लोगों को सावधान रहना चाहिए।

सभी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत

वैसे तो स्वाइन फ्लू की चपेट में कोई भी व्यक्ति आ सकता है, लेकिन बुजुर्गो व गर्भवती महिलाओं को विशेष सजग रहना चाहिए। इसके अलावा छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। जिले के सभी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

- डॉ. साहिर पॉल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.