Move to Jagran APP

कुख्‍यात नक्‍सली महाराज प्रमाणिक के चार सहयोगी गिरफ्तार, 200 गोली बरामद Saraikela News

भाकपा माओवादी से जुड़े चार नक्‍सल‍ियों को सरायकेला -खरसावां ज‍िले के सरमाली गांव से ग‍िरफ्तार क‍िया गया है। ये सभी कुख्‍यात नक्‍सली महाराज प्रमाण‍िक के ल‍िए काम करते हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 12 Feb 2020 11:51 AM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 01:47 PM (IST)
कुख्‍यात नक्‍सली महाराज प्रमाणिक के चार सहयोगी गिरफ्तार, 200 गोली बरामद Saraikela News
कुख्‍यात नक्‍सली महाराज प्रमाणिक के चार सहयोगी गिरफ्तार, 200 गोली बरामद Saraikela News

सरायकेला, जेएनएन।  Four naxalites arrested in Seraikela, Jharkhand सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने भाकपा माओवादी से जुड़े चार नक्‍सल‍ियों को सरायकेला -खरसावां ज‍िले के सरमाली गांव से ग‍िरफ्तार क‍िया है। ये सभी कुख्‍यात नक्‍सली महाराज प्रमाण‍िक के ल‍िए काम करते हैं।

loksabha election banner

पुल‍िस ने इनके पास से दो सौ पीस गोली के अलावा नक्‍सली साह‍ित्‍य भी बरामद क‍िया है। पुल‍िस ने इन्‍हें गुप्‍त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ग‍िरफ्तार क‍िया। इनसे पूछताछ की जा रही है। जिन्‍हें गिरफ्तार किया गया है उनमें सागर महतो, जगदीश महतो, अभिषेक कुमार सिन्‍हा और मुगालाल महतो शामिल है। सागर महतो खरसावां थाना इलाके के बड़गांव का रहनेवाला है और महाराज प्रमाणिक का खास सहयोगी है। जगदीश महतो सीनी ओपी इलाके के सीनी टोला पलासडीह का निवासी है। अभिषेक कुमार सिन्‍हा जमशेदपुर के हरहरगुट्टू में रहता और अवैध रूप से गोला-बारूद की सप्‍लाई का काम करता है। वह मूलरूप में बिहार के मुंगेर जिले के  बरियारपुर का निवासी है। गुणालाल महतो कुचाई थाना इलाके के सेंरेगदा का रहनेवाला है।   

इस तरह हुई गिरफ्तारी

आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि गुप्‍त सूचना मिली क‍ि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर महाराज प्रमाणिक के लिए आर्म्‍स सप्‍लायर गोली, हथियार, बारूद और अन्‍य सामान लेकर सीनी के सरमाली आ रहा है। गोला-बारूद महाराज प्रमाणिक के निकट सहयोगी रिसीब करेगा। साथ ही हथियार की खरीद-फरोख्‍त में पैसे की भी डीह होगी। सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्‍व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में सरायकेला और खरसावां के थाना प्रभारी भी थे।  टीम ने सीनी उकरी मोड़ से खरसावां जानेवाली ग्रामीण सड़क पर सरमाली गांव के कुछ दूर सुनसान जगह पर कुछ लोगों को गुप्‍तरूप से सामान का आदान प्रदान करते हुए दबोच लिया। 

पहले भी कर चुके सामान की आपूर्ति

पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में महाराज प्रमाणिक के संपर्क में रहने और पहले भी गोली-बारूद, दूरबीन, वाकी-टाकी, गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने की बात कबूल की। एसपी ने बताया कि सबों के खिलाफ सरायकेला थाना में मामला दर्ज किया गया है। 

ये सामान हुए बरामद

  •  .315 बोर की गोली-100 चक्र
  • 2 7.65 बोर की गोली-100 चक्र
  •  नक्‍सली साहित्‍य
  • नक्‍सली पर्चा
  • दो मोटरसाइकिल
  • चार मोबाइल

टीम में ये रहे शामिल

  • नवीन प्रकाश पांडेय, सरायकेला थाना प्रभारी
  • सनोज कुमार चौधरी, खरसावां थाना प्रभारी
  • अभिषेक प्रताप, सरायकेला थाना
  • सोमा टोप्‍पो, सरायकेला थाना
  • सिमंत गोराई
  • सलन लुगून
  • सिकरा कुजूर
  • मिसीर कुमर महतो
  • हबीबुल्‍ला अंसारी। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.