Move to Jagran APP

झारखंड की बालाओं के सिर फेडरेशन कप फुटबॉल का ताज

federation cup. ममता और शकीरा के शानदार गोल की बदौलत झारखंड ने फेडरेशन कप फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

By Edited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 08:45 AM (IST)Updated: Thu, 17 Jan 2019 02:30 PM (IST)
झारखंड की बालाओं के सिर फेडरेशन कप फुटबॉल का ताज
झारखंड की बालाओं के सिर फेडरेशन कप फुटबॉल का ताज

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। ममता और शकीरा के शानदार गोल की बदौलत झारखंड ने गोपाल मैदान में संपन्न हुई फेडरेशन कप फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

loksabha election banner

शुरुआत से ही दोनों टीमें आक्रामक नजर आ रही थी। मैच के सातवें मिनट में ही मेजबान झारखंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। यह गोल ममता कुमारी ने किया। इसके बाद 16वें मिनट में विपक्षी टीम की एक खिलाड़ी डी बॉक्स के भीतर हैंडबॉल कर बैठी, जिससे झारखंड को पेनाल्टी मिल गया।

झारखंड की स्टार खिलाड़ी शकीरा ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। छत्तीसगढ़ ने भी जवाबी हमला करते हुए महज तीन मिनट बाद यानी 19वें मिनट में एक गोल करके झारखंड की बढ़त को 2-1 से कम किया। यह गोल जोगेश्वरी यादव ने किया। लेकिन इसके बाद मैच में और कोई गोल नहीं हो सका और मेजबान टीम विजेता ट्रॉफी की हकदार बन गई।

छत्तीसगढ़ की टीम ने किया वाकआउट

फाइनल मैच के दौरान रेफरी के फैसले से नाराज छत्तीसगढ़ की टीम मैदान छोड़कर बाहर निकल गई थी। छत्तीसगढ़ का आरोप था कि रेफरी मेजबान टीम को जीत दिलाने के लिए पक्षपात कर रहे हैं। वे लोग रेफरी को हटाने की माग कर रहे थे। इसके बाद आयोजन समिति से लेकर मैच कमिश्नर साजी टी जॉन एवं भारतीय महिला फुटबॉल फेडरेशन के कृष्णा सिंह और शेख जावेद ने नाराज छत्तीसगढ़ को किसी तरह से खेलने के लिए तैयार किया। अंतत: झारखंड की जीत के साथ यह टूर्नामेंट संपन्न हुआ।

कर्नाटक को हरा ओडिसा तीसरे नंबर पर

फाइनल मैच से पूर्व तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में ओडिशा ने कर्नाटक को 1-0 से हरा दिया। पूरे मैचके दौरान दोनों टीमों केखिलाड़ियों ने गोल के कई मौके बनाए, लेकिन वे स्कोर करने में असफल रहे।  

शकीरा बनी वूमैन ऑफ द मैच

झारखंड की शकीरा को वूमैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर घोषित किया गया, वहीं सतमी कुमारी को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, छत्तीसगढ़ की गायत्री साहू को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, वंदना के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर व सुप्रिया कुकरेती को प्लेयर विजेता-उपविजेता टीम को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं जगन्नाथपुर की विधायक गीता कोड़ा ने पुरस्कृत किया। मौके पर आयोजन समिति के चेयरमैन मो. कासिम अंसारी व सचिव अहमद अंसारी समेत कई अन्य अतिथि मौजूद थे। विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 25 हजार रुपए नगद एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी सहित 20 हजार रुपए नगद दिए गए।

पूर्व सैनिक को भी मिला सम्मान

आयोजकों ने फाइनल के मंच से कुछ पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया। सम्मानित होनेवालों में हवलदार राजदेव सिंह, हवलदार विजेंदर सिंह, सूबेदार विजय शकर पाडेय, हवलदार रामनवमी सिंह, साजर्ेंट सत्येंद्र तिवारी एवं चीफ पीटी ऑफिसर मिथिलेश कुमार सिंह आदि शामिल थे। इन्हें मुख्य अतिथि पूर्व सीएम मधु कोड़ा एवं सम्मानित अतिथि विधायक गीता कोड़ा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.