Move to Jagran APP

नवंबर तक जमशेदपुर से कोलकाता के बीच शुरू होगी विमान सेवा

जमशेदपुर (जेएनएन)। जमशेदपुर-कोलकाता के बीच क्षेत्रीय हवाई सेवा नवंबर तक हर हाल में शुरू ह

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 08:00 AM (IST)
नवंबर तक जमशेदपुर से कोलकाता के बीच शुरू होगी विमान सेवा
नवंबर तक जमशेदपुर से कोलकाता के बीच शुरू होगी विमान सेवा

जमशेदपुर (जेएनएन)। जमशेदपुर-कोलकाता के बीच क्षेत्रीय हवाई सेवा नवंबर तक हर हाल में शुरू हो जाएगी। वैसे अक्टूबर के अंतिम पखवारे में ही सेवा शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। रन-वे के हिसाब से एयर डेक्कन के पास 19 सीटर वाले छोटे विमान आ चुके हैं। जुस्को गोलचक्कर पर रविवार की शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन ने यह दावा किया। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा देश के छोटे शहरों को हवाई सेवा के जरिए महानगरों से जोड़ने की योजना है। जनवरी 2017 से अबतक छह बार शहर से उड़ान योजना का उद्घाटन कार्यक्रम रद हो चुका है। सुनील भास्करन ने बताया कि सोनारी एयरपोर्ट में रन-वे की मरम्मत, चहारदीवारी की ऊंचाई, वीआइपी लाउंज व पेड़ों की छंटाई का काम पूरा हो चुका है। अब पहल विमान सेवा कंपनी को करनी है। भास्करन ने बताया कि टाटा स्टील भविष्य की योजना को ध्यान में रखकर काम कर रही है। -- नहीं भूल पाऊंगा शहर को : सुनील भास्करन आगामी 15 नवंबर से एयर एशिया में सीईओ सह एमडी का पद संभालने वाले हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी जमशेदपुर में आकर एकबार रह लिया, उसके बाद वो इसे कभी भी भुला नहीं पाएगा। वे भी इस शहर को कभी नहीं भूल सकते। कहा कि मेरी भी कई यादें इस शहर से जुड़ी हुई हैं। जो भी प्लान मिला उसे टीमवर्क से धरातल पर उतारा। ---- शहरवासियों में फुटबॉल का जुनून : सुनील भास्करन ने कहा कि एक वर्ष पूर्व टाटा स्टील ने जमशेदपुर एफसी के रूप में जो शुरुआत की, उससे शहरवासी जुड़ चुके हैं। फुटबॉल के प्रति शहरवासियों का क्रेज देखते ही बनता है। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि इसबार जमशेदपुर एफसी में शहर के दो युवा खिलाड़ी शामिल हैं। --- जुस्को गोलचक्कर पर दिखेगा शहर का फुटबॉल प्रेम : टाटा स्टील के सौजन्य से जुस्को गोलचक्कर पर करीब 250 किलोग्राम के स्टेनलेस स्टील से बनी एक आकृति का उद्घाटन सुनील भास्करन ने किया। साढ़े चार लाख की लागत से फुटबॉल खेलते इस आकृति को सोनारी निवासी शशिकांत ओझा ने तैयार किया है। तीन माह में तैयार इस आकृति में सौ वर्षो तक जंग नहीं लगेगी। साढ़े छह फीट की आकृति के पीछे स्टील से बने बांस का बैक ड्रॉप है। इसे पानी के फव्वारे और रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक बनाया गया है। जुस्को गोलचक्कर पर उक्त आकृति शहर के फुटबॉल प्रेम को दर्शाएगा। इस मौके पर जुस्को एमडी तरूण डागा, रितूराज सिन्हा व जुस्को महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.