जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर के आजादनगर के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी होम्योपैथिक डॉक्टर शमसुल हक के साथ ठगी करने वाले फर्जी आयकर अधिकारी ने घटना वाले दिन ही दो अन्य डॉक्टरों से भी ठगी की कोशिश की थी। लेकिन, दोनों डॉक्टर होशियार निकले और उन्होंने फर्जीवाड़ा करने आए ठग को तवज्जो नहीं दी थी। इस पर ठग ने खुद को आयुष की तरफ से आया अधिकारी बता पल्ला झाड़ा था और वहां से निकल गया था।
डा. शमसुल हक ने आजाद नगर पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज सौंपा है। इस सीसीटीवी फुटेज में ठग भालूबासा में होम्योपैथिक चिकित्सक डा. रतन चक्रवर्ती और डा. गौतम को भी ठगने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, सूझबूझ की वजह से दोनों डॉक्टर ठगी का शिकार होने से बच गए थे। भालूबासा से निकलने के बाद ही ठग आजादनगर पहुंचा और ओल्ड पुरुलिया रोड पर होम्योपैथिक की क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर शमसुल को ठग लिया था। बताया जा रहा है कि ठगी करने वाला शख्स कहीं न कहीं होम्योपैथिक डॉॅक्टरों के पेशे से जुड़ा हो सकता है। वो होम्योपैथिक चिकित्सकों को जानता है। तभी उसने घटना वाले दिन होम्योपैथिक डॉक्टरों को ही निशाना बनाया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप