Move to Jagran APP

महावीर प्रसाद द्विवेदी के निबंध ने झकझोरा था कोल गुरु लाको बोदरा को

जिस समाज व जाति की अपनी लिपि नहीं उस समाज के लोग बिना पूंछ के पशु के समान होते हैं। इस वाक्य ने कोल गुरु लाको बोदरा पर काफी असर डाला था।

By Edited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 12:17 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 05:55 PM (IST)
महावीर प्रसाद द्विवेदी के निबंध ने झकझोरा था कोल गुरु लाको बोदरा को
महावीर प्रसाद द्विवेदी के निबंध ने झकझोरा था कोल गुरु लाको बोदरा को
चक्रधरपुर (दिनेश शर्मा)!  'जिस समाज व जाति की अपनी लिपि नहीं उस समाज के लोग बिना पूंछ के पशु के समान हैं'। यह पंक्तियां महावीर प्रसाद द्विवेदी ने 'मातृभाषा की महत्ता'  निबंध में लिखी थी। इन पंक्तियों ने  'हो' भाषा की वारंग क्षिति लिपि के जनक कोल गुरु  लाको बोदरा के अन्तर्मन को झकझोर डाला था और वे मात्र 14 वर्ष की आयु से ही 'हो' भाषा की लिपि तैयार करने में लग गये। ¨सहभूम जिले के खूंटपानी प्रखण्ड के ग्राम पासिया में 19 सितम्बर 1923 को लाको बोदरा का जन्म हुआ था। इनमें बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा थी। अयोध्या पीड़ के मानकी परिवार से जुड़े लाको बोदरा के पिता का नाम लेबिया बोदरा, माता का नाम जानो कुई था। किसान परिवार में जन्मे लाको पूíणया मध्य विद्यालय में सातवीं के छात्र थे। कक्षा में हिन्दी विषय के महावीर प्रसाद द्विवेदी की मातृभाषा की महता नामक निबंध की पढ़ाई हो रही थी। शिक्षक सभी छात्रों से यह अध्याय बारी-बारी पढ़वा रहे थे। लाको बोदरा की जब बारी आई, तो उन्होंने उल्लेखित पंक्तियों को पढ़ने से साफ इन्कार कर दिया। शिक्षक ने लाको से कहा कि'हो'लोगों की कोई लिपि नहीं है। बात बालक लाको को लग गयी। उन्होंने कहा मैं अपनी लिपि की खोज करूंगा। यह कह कर लाको स्कूल से घर चले आए। तत्पश्चात उन्हें चक्रधरपुर रेलवे में गैंगमैन पद पर कार्यरत उनके मामा ने चक्रधरपुर रेलवे मिडिल स्कूल में भर्ती किया। पढ़ाई में अव्वल लाको को इस विद्यालय में आने के बाद राजपरिवार (पोड़ाहाट) के कुंवर ¨सह जैसे सहपाठियों का साथ मिला। वहीं गुलाम भारत के अंग्रेज छात्रों की संगत भी। विद्यालय की शिक्षिका मिस रोज लाको की प्रवीणता देख अंग्रेजी, हिन्दी एवं अन्य भाषाओं की विभिन्न पुस्तकें भी पढ़ने देती थीं। इस दौरान किशोर लाको बोदरा का मन लिपि निर्माण के शोध में लगा रहता था। लाको बोदरा को राजपुत्र कुंवर ¨सह से भी किताबों की मदद मिली। मध्य विद्यालय से उत्तीर्ण होने के पश्चात वे जिला स्कूल चाईबासा में अध्ययन के लिए गए। इसी बीच द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ गया। अंग्रेजों की सेना में नए रंगरूटों को शामिल किया जा रहा था। जवानों को सेना में भर्ती कराने में जयपाल ¨सह भी लगे हुए थे। पूरे भारतवर्ष के भ्रमण के लिए शुभ अवसर देख युवक लाको बोदरा जयपाल ¨सह के साथ हो गये। इस दौरान उन्हें पूरे भारत का भ्रमण करने का मौका मिला। अखण्ड भारत के दौरे के क्रम में वे प्राचीन ग्रंथों के अध्ययन के साथ ही मोहनजोदड़ो व हड़प्पा के खुदाई स्थल पर भी पहुंचे। खुदाई स्थल पर उन्हें आदिवासी संस्कृति की झलक मिली। खुदाई के दौरान मोहनजोदड़ो व हड़प्पा की लिपि का पता चला। आदिवासी संस्कृति के साथ मोहनजोदड़ो व हड़प्पा की सभ्यता व संस्कृति हूबहू मिलती थी। इसी संस्कृति व सभ्यता की लिपि को वे हो भाषा की लिपि के रूप में देखने लगे। लगातार शोध के पश्चात उन्होंने वारंग क्षिति लिपि की पांडुलिपि भी तैयार कर ली। भ्रमण के दौरान ही उन्होंने पंजाब प्रान्त के जालन्धर में जयपाल ¨सह की मदद से विज्ञान स्नातक की डिग्री हासिल की। पंजाब में ही रहकर होम्योपैथी के डाक्टर भी बने। भारत भ्रमण के पश्चात घर लौटकर रेलवे की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। कालक्रम में 1954 को जोड़ापोखर में एटे तुरतुंग आकड़ा नामक संस्था का गठन किया। इसी संस्था में कार्य करने वाले अन्य सदस्यों को लिपि के बारे में बताया, पुस्तकें भी लिखीं। संस्था द्वारा वारंग क्षिति लिपि का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। 1976 को आदि संस्कृति एवं विज्ञान-संस्थान नाम से संस्था को रजिस्टर्ड कराई गई। इसी संस्था में ही लाको बोदरा ने हो हयम पयम पुति (द्विभाषी), शिशु हलाअ पोम्पो ( अक्षर विज्ञान) कोल रूल (1959), एला ओल इतु उठा (1975) को हो भाषा परिषद शैक्षिक अनुसंधान, झींकपानी के माध्यम से प्रकाशित किया गया। आज भी उनकी लिखी कई पुस्तकें अप्रकाशित हैं। कोल गुरू लाको बोदरा का देहावसान 1986 में हुआ और इसी तरह एक चलता फिरता शिक्षा दीप सदा के लिए बुझ गया। वर्ष 1984 से रांची वि‌र्श्वविद्यालय में हो भाषा वारंग क्षिति लिपि से पढ़ाई हो रही है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.