Move to Jagran APP

स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी में एडमिशन की कवायद शुरू, मिलने लगे फॉर्म

जमशेदपुर के अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों में अब इंट्री क्लास में एडमिशन की कवायद शुरू

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 01:30 AM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 01:30 AM (IST)
स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी में एडमिशन की कवायद शुरू, मिलने लगे फॉर्म
स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी में एडमिशन की कवायद शुरू, मिलने लगे फॉर्म

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर के अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों में अब इंट्री क्लास में एडमिशन का सिलसिला शुरू हो गया। जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (जेपीएस) में गुरुवार (20 सितंबर) से ही फॉर्म मिलना शुरू हो गया। वहीं हिलटॉप स्कूल टेल्को में 29 सितंबर को मात्र एक ही दिन फार्म का वितरण किया जाएगा। अक्टूबर में लगभग सभी स्कूलों में फार्म वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूलों ने अलग-अलग तिथि भी घोषित कर दी है। केपीएस गु्रप के स्कूलों दुर्गा पूजा के बाद फार्म मिलेगा। ऐसे में अभिभावकों को भी इसके लिए तैयार होना पड़ेगा।

loksabha election banner

गौरतलब हो कि शहर के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एडमिशन के लिए अभिभावक फार्म खरीदने के लिए उत्सुक रहते हैं। एक-एक अभिभावक दो-तीन स्कूलों के फार्म खरीदते हैं। लगभग सभी स्कूलों में इंट्री क्लास में एडमिशन के लिए तीन से चार साल तक की उम्र सीमा तय की गई है। बारीडीह स्थित जमशेदपुर पब्लिक स्कूल द्वारा इस बार भी सबसे पहले फार्म वितरण ऑनलाइन से किया जा रहा है।

----------

नंबर गेम

किसमें कितनी सीटें

आइसीएसई स्कूल : 4401

सीबीएसई स्कूल :ं 3215

कुल स्कूल : 60

--

कब किस स्कूल में मिलेगा फार्म

1. जमशेदपुर पब्लिक स्कूल बारीडीह : 20 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन। स्कूल की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करने के बाद एक अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक 7:30 बजे से लेकर 12 बजे तक स्कूल काउंटर में फार्म जमा लिए जाएंगे।

2. गुलमोहर स्कूल टेल्को : 24 व 25 सितंबर स्कूल काउंटर से। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक।

3. हिलटॉप स्कूल टेल्को : 29 सितंबर को स्कूल परिसर में सुबह आठ बजे से 12:30 बजे तक फार्म वितरण किया जायेगा। छह अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक फार्म जमा लिया जाएगा।

4. जेएच तारापोर एग्रिको : 10 व 11 अक्टूबर को फार्म वितरण किया जाएगा। फार्म 11 बजे से लेकर 12 बजे तक स्कूल काउंटर से मिलेगा। तीन व चार अक्टूबर, सुबह सात बजे से

5. लोयोला : अभी तक घोषणा नहीं की है। यहां अक्टूबर के पहले सप्ताह में फार्म मिलता है।

6. एमएनपीएस : एक अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन फार्म मिलेगा।

7. दयानंद पब्लिक स्कूल : 9, 10, 11 अक्टूबर को स्कूल काउंटर में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक। 8 से से 13 अक्टूबर तक स्कूल के वेबसाइट में ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

8. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा : 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक फार्म डाउनलोड़ किए जा सकते हैं। फार्म एक नवंबर से 5 नवंबर तक जमा किए जा सकेंगे।

9. टैगोर अकादमी साकची : यहां 10 से 12 अक्टूबर तक फार्म वितरण किया जायेगा।

10. वैली व्यू स्कूल टेल्को : 8 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन फार्म मिलेगा।

11. डीएवी स्कूल बिष्टुपुर : दुर्गा पूजा के बाद ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

12. सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर : 25 व 26 अक्टूबर स्कूल के काउंटर से तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध होगा।

13. राजेंद्र विद्यालय साकची : अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

14. एडीएल सनशाइन कदमा : 29 से 31 अक्टूबर स्कूल काउंटर से।

15. केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी : नवंबर प्रथम सप्ताह

16. डीबीएमएस कदमा : स्कूल काउंटर से 26 व 31 अक्टूबर के बीच फार्म वितरण किया जायेगा।

17. केपीएस गु्रप स्कूल : दुर्गा पूजा के बाद 24 से 31 अक्टूबर तक स्कूल काउंटर से।

18. चिन्मया स्कूल टेल्को : अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में

19. कार्मेल जूनियर कॉलेज सोनारी : अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में तिथि होगी घोषत।

20. नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर : 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक स्कूल काउंटर से सुबह के 9 बजे से 12 बजे तक मिलेगा।

---------------

18 से 21 जनवरी के बीच प्रकाशित होगी सूची

निजी स्कूलों द्वारा चयनित बच्चों की सूची 18 से 21 जनवरी के बीच जारी की जाती है। इस बार भी यही होगा। कुछ को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। ये स्कूल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक सूची जारी करेंगे।

-----------------

अभिभावक इन बातों का रखें ख्याल

-स्कूलों का चयन केवल ब्राड के आधार पर नहीं करें। स्कूलों के चयन में अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति का ध्यान रखें ताकि बाद में आपके लिए परेशानी नहीं हो। ट्रस्ट या मिशन द्वारा चलने वाले स्कूलों को तरजीह दें क्योंकि इनका मकसद मनी मेकिंग नहीं होता है।

-इंट्री प्वाइंट में वैसे स्कूलों में दाखिला कतई नहीं लें, जिसकी दूरी आपके घर से ज्यादा हो। कोशिश करें कि स्कूल आपके घर से 3 से 5 किलोमीटर की परिधि में हो, क्योंकि स्कूल दूर होने पर बच्चों के आने-जाने में परेशानी होती है। बच्चों के मानस पर नकारात्मक असर भी पड़ता है।

-सूची जारी होने के बाद निचले और औसत दर्जे के स्कूल अभिभावक को फंसाने के लिए एक-दो रोज ही एडमिशन का समय देते हैं। ब्राडेड स्कूलों में नाम नहीं आने की वजह से अभिभावक इन स्कूलों में बच्चों का जल्दबाजी में दाखिला करा देते हैं।

---------------

सीबीएसई स्कूलों का इंट्री प्वाइंट

स्कूल का नाम - इंट्री क्लास - कुल सीट

1. डीएवी पब्लिक स्कूल - नर्सरी - 250

2. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय - नर्सरी -150

3. जेपीएस बारीडीह - नर्सरी - 200

4. वैली व्यू स्कूल टेल्को - नर्सरी - 250

5. संत मेरीज इंग्लिश स्कूल - एलकेजी 235

6. काशीडीह हाई स्कूल - एलकेजी 120

7. बाल्डविन फार्म एरिया कदमा - नर्सरी - 80

8. डीबीएमएस कदमा - नर्सरी - 150

9. एसडीएसएम सिदगोड़ा - नर्सरी 120

10. विवेक विद्यालय - यूकेजी - 180

11. भारत सेवाश्रम स्कूल - नर्सरी - 40

12. डीपीएस मानगो - नर्सरी - 40

13. गोविंद विद्यालय - नर्सरी - 100

14. डीएवी आदित्यपुर - नर्सरी - 120

15. केपीएस बर्मामाइंस - नर्सरी 100

16. जुस्को स्कूल कदमा नर्सरी - 120

-------------

आइसीएसई स्कूलों का इंट्री प्वाइंट

1. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा - एलकेजी - 250

2. कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी - नर्सरी 200

3. लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर - यूकेजी - 250

4. सेक्रेड हॉर्ट कॉन्वेंट, बिष्टुपुर - एलकेजी - 150

5. एलएफएस, टेल्को - नर्सरी - 140

6. हिल टॉप, टेल्को - नर्सरी - 180

7. राजेंद्र विद्यालय, साकची - एलकेजी - 180

8. आन्ध्रा एसोसिएशन, कदमा - एलकेजी 80

9. एडीएलएस सनसाइन, साकची - नर्सरी - 125

10. बेल्डीह चर्च स्कूल, बिष्टुपुर - नर्सरी 250

11. जेएच तारापोर स्कूल, धतकीडीह - एलकेजी 106

12. केएसएमएस, साकची - एलकेजी - 200

13. एमएनपीएस साकची - नर्सरी - 131

14. आरके मिशन सिदगोड़ा - नर्सरी 150

15. श्रीकृष्णपब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर - नर्सरी 90

16. गुलमोहर प्राइमरी स्कूल, टेल्को - नर्सरी - 200

17. टैगोर एकेडमी, साकची - नर्सरी 120

18. विग इंग्लिश स्कूल, टेल्को - नर्सरी - 160

19. डीएवी स्कूल, पटेलनगर - नर्सरी -100

20. दयानंद पब्लिक स्कूल, साकची - नर्सरी - 120

21. केपीएस, कदमा - नर्सरी - 160

22. आरवीएस एकेडमी, मानगो - नर्सरी - 100

23. नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर - एलकेजी - 140

24. केपीएस, मानगो - नर्सरी - 160

25. रिवर व्यू स्कूल, मानगो - नर्सरी - 50

26. माउंट व्यू स्कूल, मानगो - नर्सरी - 40

27. आरके मिशन, बिष्टुपुर - नर्सरी - 90

28. संत जोसेफ स्कूल, जुगसलाई - नर्सरी - 100

29. तारापोर स्कूल, एग्रिको - एलकेजी -160

30. सिस्टर निवेदिता स्कूल, बर्मामाइंस - नर्सरी - 60

नोट : कमजोर व अभिवंचित वर्ग के लिए अलग से 25 प्रतिशत सीट आरक्षित है।

-------------

इन प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रति आवश्यक

1. जन्म प्रमाण पत्र (बच्चा जन्म लेने के एक साल के अंदर बना हुआ)

2. बच्चा अगर अस्पताल में पैदा हुआ है तो उस अस्पताल का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट

3. आधार कार्ड

4. जाति प्रमाण पत्र

5. नौकरी कर रहे अभिभावक का परिचय पत्र

6. स्कूल के एल्यूमिनाई होने का प्रमाण पत्र

नोट : ऑनलाइन आवेदन में इन सभी प्रमाण पत्रों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.