Move to Jagran APP

सफलता पर खुश हों, असफलता से सीखें

सफल हस्तियों ने युवाओं के सवालों का न केवल जवाब दिया, बल्कि उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के अच्छे मंत्र भी बताए।

By Edited By: Published: Sun, 04 Feb 2018 07:25 PM (IST)Updated: Mon, 05 Feb 2018 06:04 PM (IST)
सफलता पर खुश हों, असफलता से सीखें
सफलता पर खुश हों, असफलता से सीखें
लक्ष्य महोत्सव युवाओं को सेलिब्रिटीज ने दिए सफलता के मंत्र, दूसरे दिन कॉफी विद कुणाल कार्यक्रम आयोजित संवाद सूत्र, चाकुलिया : शहर के केएनजे हाई स्कूल मैदान मे चल रहे लक्ष्य महोत्सव के दूसरे दिन कॉफी विद कुणाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र के सफल हस्तियों ने भाग लेकर युवाओं के सवालों का न केवल जवाब दिया, बल्कि उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के अच्छे मंत्र भी बताए। कार्यक्रम में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सह ओडिशा से राज्यसभा सांसद दिलीप तिर्की, मशहूर फिल्म अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रभात कुमार, महिला उद्यमी व कलाप्रेमी दिव्या तनेजा, पत्रकार वी. विजयमूर्ति एवं विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भाग लिया। ---------- सवाल-जवाब का कार्यक्रम इस प्रकार है सवाल : ओडिशा के सुंदरगढ़ जैसे अत्यंत पिछड़े इलाके से निकलकर आप भारतीय हॉकी टीम के कप्तान कैसे बन गए? दिलीप तिर्की : मै बचपन में कभी सोचा नही था कि आगे चलकर भारतीय हॉकी टीम के लिए खेलूंगा, पर मेरे कोच कहते थे कि निष्ठा के साथ खेलना जारी रखो जरूर सफल खिलाड़ी बनोगे। और मैंने वही किया। सवाल- मंजिल जब काफी दूर हो तो इसे पूरा करने के लिए इंसान को क्या करना चाहिए? मुग्धा गोडसे- सपने पूरा करने के लिए इंसान को काफी मेहनत करनी पड़ती है। मैंने भी काफी संघर्ष किया है। तेल बेचकर एवं पेट्रोल पंप पर काम कर दिन में सौ रुपये कमाए हैं। संघर्ष के दिनों में घबराना नही चाहिए। सफलता पर खुश होना चाहिए और असफलता से सीखना चाहिए। सवाल : सफलता कैसे पाया जा सकता है? प्रभात कुमार- अगर आपकी इच्छा आपकी क्षमता पर आधारित हो तो आप किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। पहले अपनी रुचि एवं क्षमता को पहचाने और उसी क्षेत्र में मेहनत करें। सवाल- व्यवसाय और कला में कैसे संतुलन बना पाती हैं? दिव्या तनेजा- सिर्फ पैसा कमाना ही जीवन का उद्देश्य नही होना चाहिए। कुछ ऐसा काम भी करना चाहिए जिससे समाज के प्रति जिम्मेवारी पूरी हो। सवाल- आपके लिए खुशी क्या है? विजयमूर्ति- हर पल ¨जदगी को जीना ही खुशी है। इस सवाल का जवाब चर्चा में शामिल अतिथियों ने अलग अलग तरीके से दिया। किसी ने कहा जीवन में कुछ नया करने में खुशी मिलती है, तो किसी ने वर्तमान को जी लेने में खुशी मिलने की बात कही। मनोहर लाल प्लस टू विद्यालय की छात्रा उम्मे हनी ने विधायक कुणाल षाड़ंगी से पूछा कि असफल होने पर क्या करना चाहिए। इसके जवाब में विधायक ने कहा कि असफलता से घबराना नही चाहिए। उसे मौका मानकर अपनी कमियों को दूर करना चाहिए। खुद को मानसिक रूप से और मजबूत कर सफलता के लिए प्रयत्न करना चाहिए। गोहालडांगरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा ¨पकी राणा, लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय के राहुल गोप, मनोहर लाल विद्यालय के मिथिलेश यादव, गम्हरिया विद्यालय की काकुली कुमारी, एनडी रुंगटा बालिका विद्यालय की सुनीता मुर्मू, टीपीएस डीएवी स्कूल बहरागोड़ा की डालियां भौमिक, चंपक बारीक, राजा नायक, माला राणा समेत अन्य छात्रों ने सभी अतिथियों से सवाल पूछे। कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में लोग जुटे थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.