Move to Jagran APP

नक्सली महाराज प्रामाणिक के खुलासे के बाद ईडी सक्रिय, सफेदपोश से लेकर नौकरशाह तक ईडी की राडार में

नक्सली महाराज प्रमाणिक से पूछताछ के बाद ईडी ने कई बड़े सफेदपोश नेताओं के नाम सामने आने के बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही इन नेताओं से पूछताछ होने वाली है। इसमें से आजसू के एक चर्चित नेता का भी नाम सामने आ रहा है।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 02:47 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 02:47 PM (IST)
नक्सली महाराज प्रामाणिक के खुलासे के बाद ईडी सक्रिय, सफेदपोश से लेकर नौकरशाह तक ईडी की राडार में
झारखंड के सरायकेला व खूंटी क्षेत्र के नक्सली महाराज प्रमाणिक की फाइल फोटो।

सरायकेला, जासं। दस लाख के इनामी इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक ने पूछताछ में पुलिस को 117 लोगों के नाम का खुलासा किया है जो उसके साम्राज्य को संचालित करने में सहयोग करते थे। बीते शुक्रवार को रांची में आत्मसमर्पण के बाद 10 लाख के हार्डकोर इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक को शनिवार को सरायकेला जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों की अगर मानें तो जेल भेजे जाने से पूर्व महाराज ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं, जिसके बाद ईडी के कान खड़े हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईडी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महाराज की सल्तनत को संचालित करने में सरायकेला, आदित्यपुर और जमशेदपुर, चाईबासा, रांची और खूंटी के कई नामचीन हस्तियों द्वारा फंडिंग किया जा रहा था, जिसमें चौंकानेवाले नाम शामिल हैं। महाराज के खुलासे में 117 लोगों की सूची पुलिस ने तैयार की है, जिसमें बिल्डर, कारोबारी और राजनेताओं की लंबी फेहरिस्त शामिल हैं। नाम नहीं छापे जाने की सूरत में एक अधिकारी ने बताया कि महाराज मूल रूप से छः महीने पूर्व ही गिरफ्त में आ गया था, मारे जाने के डर से उसने पुलिस को कई बड़े राज बताने की पेशकश की थी, जिसके बाद राज्य पुलिस उसे सरकारी मेहमान बनाकर कई राज उगलवाने में सफल रही, जिसका परिणाम एक करोड़ के नक्सली नेता प्रशांत बोस उसकी नक्सली पत्नी शिला मरांडी सहित चार अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के रूप में सामने आया। इसके अलावा कई और नक्सलियों के नाम और लेवी की जानकारी मिली है। जिसपर राज्य पुलिस और ईडी की कार्रवाई चल रही है।

loksabha election banner

ठेकेदारों का पैसा पहुंचा था आजसू नेता

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराज ने 117 लोगों के नाम का खुलासा किया है जो उसके साम्राज्य को संचालित करने में सहयोग करते थे। ये वो नाम हैं, जो लेवी देते थे, वसूलने से लेकर नक्सली पोस्टर चस्पाने, लोगों को नक्सली प्रशिक्षिण कैंप तक लाने, लेवी के पैसों को ठिकाने लगाने, कैंप तक खाना पहुंचाने, मुखबिरी करने, उन्हें शामिल हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम जो सामने आया है वो आजसू का एक बड़ा नेता है, जिसपर आरोप है, कि वह ठेकेदारी के पैसे पहुंचाता था और लेवी के पैसे रखता था। इसके अलावा आदित्यपुर एस टाइप के एक ठेकेदार पर ठेकेदारी का पैसा पहुंचाने, जमशेदपुर के दो ठेकेदारों पर लेवी का पैसा और सामान पहुंचाने, उरमाल के एक सफेदपोश पर मुखबिरी करने, शरण देने और लेवी पहुंचाने का आरोप लगाया है। वहीं खरसावां के एक बड़े ठेकेदार के नाम का भी जिक्र किया है जो बड़े राजनीति सरपरस्ती के जरिए क्षेत्र में ठेकेदारी संचालित करता है, उसपर भी ठेकेदारी के पैसे लेवी के रूप में पहुंचाने का जिक्र किया गया है। फिलहाल ईडी सभी 117 लोगों की सूची के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि जेल भेजे जाने से पूर्व महाराज प्रमाणिक ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. एक सवाल के जवाब में महाराज प्रमाणिक ने कहा था जल्द ही पूरे मामले से बरी होने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में आऊंगा और जनता के बीच रहूंगा. महाराज ने कहा था, कि गुमराह होकर वह नक्सलवाद के रास्ते चला गया था। महाराज ने युवाओं से नक्सलवाद के रास्ते पर ना जाने की अपील की थी। उसने समाज से भटके युवाओं से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। गौरतलब है कि सरायकेला- खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत दारूदा गांव निवासी महाराज प्रमाणिक, मोबाइल लूट की घटना के बाद अपराध के रास्ते पर चला गया था, और देखते ही देखते नक्सलवाद की दुनिया का चर्चित चेहरा बन चुका था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.