Move to Jagran APP

कहीं क्वारंटाइनन कर दिए जाएं, इस डर से आउटर पर ट्रेन रुकते ही उतरकर भाग रहे यात्री Jamshedpur News

सैकड़ों लोग आउटर पर ट्रेन के रुकते ही ट्रेेेन से उतरकर निकल जा रहेे हैैं। यह शहर के लोगों के लिए कितना खतरनाक हैं उन्हें भी यह भान नहीं है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 07:06 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 07:06 PM (IST)
कहीं क्वारंटाइनन कर दिए जाएं, इस डर से आउटर पर ट्रेन रुकते ही उतरकर भाग रहे यात्री Jamshedpur News
कहीं क्वारंटाइनन कर दिए जाएं, इस डर से आउटर पर ट्रेन रुकते ही उतरकर भाग रहे यात्री Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। शाम साढ़े चार बजे जुगसलाई फाटक के आगे दानापुर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही रुकी, यात्रियों में जल्दी से जल्‍दी उतरने की होड़ लग गई। जमुई से आ रहे हरेराम साव भी ट्रेन से उतर पीठ में गठरी लेकर भागे जा रहे थे।

loksabha election banner

रोककर पूछा गया तो झट से बोल पड़े- बाबू मौका मिला है तो भाग निकलो। स्टेशन पर उतरते तो 14 दिन के लिए क्वारंटाइन के लिए जाना पड़ता। यहां उतर जाएंगे तो कोई आदमी पूछने वाला भी नहीं होगा। हरेराम साव जैसे सैकड़ों लोग आउटर पर ट्रेन के रुकते ही ट्रेेेन से उतरकर निकल जा रहेे हैैं। यह शहर के लोगों के लिए कितना खतरनाक हैं, उन्हें भी यह भान नहीं है। 

बिहार में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने टाटा-दानापुर-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन 13 जुलाई से रद कर दिया है। इसके तहत सोमवार से इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर स्टेशन व दानापुर स्टेशन से नहीं होना है। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट खरीदे थे उनके एकाउंट में टिकट की राशि वापस कर दी जाएगी। वहीं जिन यात्रियों ने बुङ्क्षकग काउंटर से टिकट खरीदे थे, वे टिकट काउंटर जाकर अपने रुपये वापस ले सकते है। 

125 यात्रियों को किया गया क्वारंटाइन 

बिहार से आने वाली दानापुर-टाटा एक्सप्रेस रविवार की शाम टाटानगर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में करीब 212 यात्री थे। इनमें से पूर्वी ङ्क्षसहभूम जिला के करीब 125 यात्रियों को जिला प्रशासन ने सरकारी क्वारंटाइन कर दिया है। इनकी जांच के बाद ही इन्हें घर जाने की इजाजत होगी। सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशन कालेज में 75, कोआपरेटिव कालेज में 25 व कदमा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 25 यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया है। जबकि 85 यात्री सरायकेला जिला के थे। इस कारण उन्हें जांच के बाद जाने दिया गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.