Move to Jagran APP

Saraikela News: सरायकेला में डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी DPMC की बैठक, जानिए क्या हुआ निर्णय

DPMC वैसे ग्राम जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जनजाति की है एवं 500 अनुसूचित जाति के सदस्य हैं को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु चिन्हित ग्रामों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत किया जाना है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 04:55 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 04:55 PM (IST)
Saraikela News: सरायकेला में डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी DPMC की बैठक, जानिए क्या हुआ निर्णय
सरायकेला में डीपीएमसी की बैठक में उपस्थित उपायुक्त अरवा राजकमल एवं अन्य।

सरायकेला, जागरण संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्तमान में संचालित योजना स्पेशल सेंट्रल अस्सिटेंस टू ट्राईबल डेवलपमेंट अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी (डीपीएनसी) की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान आईटीडीए के निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु द्वारा समिति के समक्ष स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंट टू ट्रेवल डेवलपमेंट से संबंधित विभाग द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के संबंध में जानकारी दी गई।

loksabha election banner

इस दौरान उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत वैसे ग्राम जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जनजाति की है एवं 500 अनुसूचित जाति के सदस्य हैं को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु चिन्हित ग्रामों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत किया जाना है। दोराईबुरु ने बताया कि अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार से सरायकेला -खरसावां जिला अंतर्गत कुल 151 ग्रामों की सूची उपलब्ध कराई गई है जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जनजाति की है एवं 500 अनुसूचित जनजाति के सदस्य हैं। समिति द्वारा स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंट टू ट्राईबल डेवलपमेंट से संबंधित मार्गदर्शिका के आलोक में सांसद आदर्श ग्राम पीबीटीवी ग्राम एवं सहित ग्राम में चयनित ग्रामों के साथ-साथ विभाग से प्राप्त सूची के अनुरूप प्राथमिकता के क्रम में सर्व सहमति से कुल 151 चयनित ग्रामों का वर्षवार कार्य हेतु अनुमोदन किया गया तथा सूची विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक  संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन कुमार वत्स, जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

प्रमंडलीय आयुक्त प्रत्येक गुरुवार को करेंगे बैठक

प्रमंडलीय आयुक्त सिंहभूम(कोल्हान) मनोज कुमार हफ्ते के प्रत्येक गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला - खरसावां की आम जनता की समस्याओं से अवगत होंगे। उक्त दिवस में प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले के आमलोग प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखकर त्वरित निष्पादन करा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.