Move to Jagran APP

धरतेरस आ रहा पास, भाग रहा कार बाजार

-45 दिनों से लेकर छह माह तक मन पसंद की गाड़ी के लिए करना होगा इंतजार - 10 से 10 हजार से

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Nov 2020 09:33 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 09:33 PM (IST)
धरतेरस आ रहा पास, भाग रहा कार बाजार
धरतेरस आ रहा पास, भाग रहा कार बाजार

-45 दिनों से लेकर छह माह तक मन पसंद की गाड़ी के लिए करना होगा इंतजार

loksabha election banner

- 10 से 10 हजार से 56 हजार रुपये तक महिंद्रा के वाहनों पर मिल रहा डिस्काउंट

-57 होंडा की गाड़ियों की धनतेरस के लिए प्री बुकिग हो चुकी है, मांग बढ़ती जा रही है

-5 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक होंडा की गाड़ियों पर डिस्काउंट मिल रहा है

जासं, जमशेदपुर : कोरोना के बाद लौहनगरी के कार बाजार में रौनक फिर से लौट आई है। यहां कई मॉडलों पर 45 दिन से लेकर छह माह की लंबी वेटिग चल रही है।

लौहनगरी में आर्थिक मंदी और कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद ऑटोमोबिल सेक्टर में रौनक फिर से लौट आई है। बाजार में धनतेरस को लेकर भी जबदस्त उत्साह है। कई शोरूम के महाप्रबंधकों का कहना है कि कोरोना के कारण इन दिनों बाजार में जबदस्त मांग बढ़ी है। पहले लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल करते थे लेकिन कोरोना वायरस के बाद अब अधिकतर लोग अपने परिवार की सेफ्टी के लिए कार खरीद रहे हैं। इसके कारण भी बाजार में अच्छी मांग है। ऐसा लग नहीं है कि कोरोना का असर ऑटो सेक्टर में पड़ा है।

महिद्रा के कंट्री हेड संतोष कुमार बताते हैं कि उनके पास बुलेरो, स्कॉर्पियों और एक्सयूवी में तो 45 से 60 दिनों की वेटिग चल रही है। बाजार में इतनी मांग है कि कंपनी से हमें डिलीवरी नहीं मिल पा रही है। इसके अलावे थार मॉडल पर तो छह माह की वेटिग है। हमारे पास सभी मॉडलों में 45 से ज्यादा गाड़ियों की बुकिग हो चुकी है। उम्मीद है कि धनतेरस तक गाड़ियों की डिलीवरी कर पाएंगे। वहीं, ग्राहकों को लुभाने के लिए कई कंपनियां एक्सचेंज ऑफर, कॉरपोरेट डिस्काउंट सहित कई आकर्षक छूट भी दे रहे हैं। कार व उसकी ऑन रोड कीमत

मारुति न्यू आल्टो 800 एलएक्सआइ : 4,12,576 आल्टो वीएक्सआइ-प्लस : 4,18,199

सेलेरियो एलए्क्सआइ-1लीटर-5 एमटी : 5,07,260

मारुति सेलेरिया जेडएक्सआइ (ओ) 1 लीटर-एजीएस : 6,34,447

वेगेनआर-आर एलएक्सआइ- 1 लीटर 5 एमटी : 5,13,869

वेगेनआर जेडएक्सआइ एजीएस 1.2 लीटर : 6,81,637

स्वीफ्ट (पेट्रोल) एलएक्सआइ : 5,92,613

स्वीफ्ट (पेट्रोल) जेडएक्सआइ प्लस ऑटोमेटिक : 9,00,696

डिजायर (पेट्रोल) एलएक्सआइ : 6,70,631

डिजायर (पेट्रोल) एलएक्सआइ ऑटोमेटिक : 8,44,039

अर्टिगा (पेट्रोल) स्मार्ट हाइब्रिड ऑटोमेटिक : 10,45,886

अर्टिगा (पेट्रोल) स्मार्ट हाइब्रिड जेडएक्सआइ प्लस : 10,83,880

ब्रेजा एलएक्सआइ 1.5 लीटर 5 एमटी : 8,25,289

ब्रेजा जेडएक्सआइ प्लस 1.5 लीटर 5 एमटी (डीजल) : 11,11,833

ब्रेजा स्मार्ट हाइब्रिड वीएक्सआइ 1.5 लीटर ऑटोमेटिक : 10,86,884

ब्रेजा स्मार्ट हाइब्रिड जेडएक्सआइ प्लस 1.5 लीटर ऑटोमेटिक (डीजल) : 12,65,787

-----------

नेक्सा

इगनिस (पेट्रोल) सिग्मा : 4,89,268

इगनिस (पेट्रोल) अल्फा एजीएस : 7,27,846

बलेनो (पेट्रोल) सिग्मा : 5,70,550

बलेनो अल्फा सीवीटी : 9,03,060

बलेनो (पेट्रोल हाइब्रिड) जेटा : 7,96,859

एस क्रॉस स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर सिग्मा : 8,38,942

एस क्रॉस स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर अल्फा ऑटोमेटिक : 12,38,942

सियाज पेट्रोल हाइब्रिड सिग्मा : 8,31,951

सियाज पेट्रोल हाइब्रिड अल्फा ऑटोमैटिक : 11,09,915

-------

महिद्रा

एक्सयूवी 500 : 7.94,000

एक्सयूवी 300 डब्लयू 4 पेट्रोल : 11,89,000

स्कोर्पियों एस 5 : 12,54 लाख

स्कोर्पियो एस 11 : 16,11,000

थार एएक्स : 9.80 लाख

थार एलएक्स : 12.95 लाख

----

महिद्रा के सभी मॉडलों पर हम 10 हजार से 56 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बाजार में महिद्रा के मॉडलों में इतनी जबदस्त डिमांड है कि गाड़ियां मिल नहीं रही है। हमारे यहां थार मॉडल पर छह माह की प्री बुकिग चल रही है।

-संतोष कुमार, कंट्री हेड, उत्कल ऑटो कोच प्राइवेट लिमिटेड

-------

होंडा

अमेज एसएमटी : 6.88 लाख

अमेज वीएक्सएमटी : 7.96 लाख

अमेज वीएससीवी ऑटोमेटिक गियर : 8.79 लाख

अमेज (डीजल) एसएमटी : 8.18 लाख

अमेज (डीजल) वीएक्सएमटी : 9.26 लाख

अमेज वीएक्ससीएम : 9.99 लाख

होंडा सिटी वीएमटी : 10,89,900

होंडा सिटी वीएक्सएमटी : 12,29,900

होंडा सिटी जेडएक्सएमटी : 13,14,900

होंडा सिटी (डीजल) वीएमटी : 12,39,900

होंडा सिटी (डीजल) जेडएक्सएमटी : 14,89,900

------------

होंडा की गाड़ियों पर पांच हजार से एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट हम दे रहे हैं। इसके अलावे स्क्रैच कार्ड से कई आकर्षक इनाम भी जीतने का मौका ग्राहकों के पास है। हमारे पास गाड़ियों की डिमांड इतनी अच्छी है कि डिलीवरी नहीं दे पा रहे हैं। 57 प्री बुकिग हो चुकी है जिसकी हम धनतेरस में डिलीवरी करेंगे।

-बी कुमार राव, महाप्रबंधक, सेल्स, नरभेराम होंडा

-----

हुंडई

आइ 20 पेट्रोल 1.2 मेग्ना 5 एमटी : 7,54,729

आइ 20 पेट्रोल 1.0 टी एसटा (ओ) डीसीटी : 11,32,900

आइ 20 डीजल 1.5 लीटर डीएसएल मेग्ना : 8,19,900

आइ 20 पेट्रोल 1.0 स्पो‌र्ट्स आइएमटी डीटी : 8,94,,900

आइ 20 डीजल 1.5 डीएसएल स्पो‌र्ट्स : 9,14,900

एसटा 1.5 लीटर (ओ) डीटी : 10,74,900

आइ 20 (पेट्रोल) 1.2 एसटा आइवीटी डीटी : 9,84,900

--


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.