Move to Jagran APP

मेन ऑफ स्टील बने धनचंद्र सिंह

देश के श्रेष्ठ लेफ्ट बैक डिफेंडरों में शुमार धनचंद्र सिंह ने जमशेदपुर एफसी का दामन थामा है। वह 2020 तक मेन ऑफ स्टील के साथ होंगे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Jun 2018 09:07 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jun 2018 09:07 PM (IST)
मेन ऑफ स्टील बने धनचंद्र सिंह
मेन ऑफ स्टील बने धनचंद्र सिंह

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : देश के श्रेष्ठ लेफ्ट बैक डिफेंडरों में शुमार धनचंद्र सिंह ने जमशेदपुर एफसी का दामन थामा है। चेन्नईयन एफसी से खेल चुके धनचंद्र ने उक्त टीम को दो बार खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बांया पैर से खेलने वाले धनचंद्र लेफ्ट बैक के साथ-साथ सेंटर बैक के भी माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। वह चर्चिल ब्रदर्स, मुंबई एफसी, मोहन बागान, प्रयाग यूनाइटेड, चेन्नईयन एफसी जैसे देश के प्रतिष्ठित क्लब का प्रतिनिधित्व कर चक हैं। धाना के नाम से मशहूर धनचंद्र ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैचों में इसी वर्ष देश का प्रतिनिधित्व किया। वह आइ लीग, आइएफए शील्ड व फेडरेशन कप जीतने वाली टीमों के भी हिस्सा रहे।

loksabha election banner

जमशेदपुर एफसी से जुड़ने के बाद धनचंद्र ने कहा कि सबसे पहले मैं प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने जमशेदपुर एफसी परिवार में जुड़ने का मौका दिया। मैं इस सीजन में चोट मुक्त शानदार प्रदर्शन करने के प्रति आशान्वित हैं। बेहतर प्रदर्शन कर शीर्ष स्तर पर साबित करने का यह सुनहरा मौका है। मैं अपने क्लब को पहला खिताब दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत करूंगा।

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुकुल विनायक चौधरी ने कहा कि धनचंद्र के क्लब से जुड़ने में टीम काफी मजबूत हुई है। वह बेहतरीन डिफेंडर हैं और उनका रिकॉर्ड इस बात की गवाही देता है। हम धनचंद्र का अपनी टीम में स्वागत करते हैं।

अब विदेशी स्ट्राइकर की होगी तलाश

पिछले सीजन में जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में पांचवां स्थान हासिल किया था। हालांकि गोल करने के मामले में टीम पीछे रह गई थी। टीम ने 18 मैच में सिर्फ 16 गोल ही किए थे।

अब यह तय हो गया है कि जमशेदपुर एफसी इस सीजन में विदेशी स्ट्राइकर के साथ मैदान पर उतरेगी। वह वेलिंगटन प्रायरी को पहले ही रिटेन किया हुआ है। अभी तक मेन ऑफ स्टील ने जितने भी भारतीय खिलाड़ी को साइन किया है, वे सभी डिफेंडर ही हैं। इसमें राजू गायकवाड़, सुसईराज, प्रतीक राज, गोलकीपर शुभाशीष राय चौधरी और अब धनचंद्र का नाम शामिल है।

------------

करण अमीन के साथ दो साल का अनुबंध

जमशेदपुर एफसी ने करण अमीन के साथ दो साल का अनुबंध किया है। मुंबई के 28 साल के अमीन महिंद्रा यूनाइटेड, एयर इंडिया व मुंबई एफसी की जूनियर टीम से खेल चुके हैं। उन्होंने सीनियर कॅरियर की शुरुआत मुंबई एफसी व डीएसके शिवाजियंस क्लब से की। लंबे ट्रायल के बाद जमशेदपुर एफसी ने 2018-20 सीजन के लिए करण अमीन को साइन किया है। पिछले सत्र में अमीन ने भुवनेश्वर में आयोजित सुपर कप में मिनर्वा एफसी पंजाब के खिलाफ जमशेदपुर एफसी का प्रतिनिधित्व किया था।

जमशेदपुर एफसी ने अभी तक तिरी, वेलिंगटन प्रायरी, मेमो, गोलकीपर सुब्रतो पॉल, जेरी, बिकास जायरु, सुमित पासी, फारुख चौधरी, रफीक अली सरदार, करण अमीन, माइकल सुसईराज, प्रतीक चौधरी, राजू गायकवाड़, गोलकीपर शुभाशीष राय चौधरी, संजय बलमुचू, धनचंद्र सिंह के साथ अनुबंध किया है। गौरतलब है कि संजय बलमुचू टाटा फुटबॉल अकादमी के पूर्व कैडेट हैं।

--------------

नाम : धनचंद्र सिंह

जन्म तिथि : चार मार्च 1987

जन्म स्थान : इंफाल, मणिपुर

प्लेइंग पोजीशन : लेफ्ट बैक

-------------------

कॅरियर

साल-टीम-मैच-गोल

2007-08-एयर इंडिया-00-00

2008-10-चर्चिल ब्रदर्स-00-00

2010-11-एयर इंडिया-24-00

2011-12-मुंबई-11-1

2012-14-प्रयाग यूनाइटेड-46-01

2014-मोहन बागान-14-02

2014-चेन्नईयन (लोन)-14-01

2015-18-चेन्नईयन एफसी-15-01

2016-मोहन बागान (लोन)-14-01

2018-जमशेदपुर एफसी-00-00

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.