Move to Jagran APP

भक्तों ने प्रज्वलित किए 1500 दीप, 1006 लड्डू का लगाया भोग

घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह के प्राचीन रंकिणी मंदिर के सेवक सह प्रधान पुजारी बाबा विनय दास की 106वां जन्म उत्सव मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। जन्मदिन पर रंकिणी मंदिर में पूजा करने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 07:00 AM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 07:00 AM (IST)
भक्तों ने प्रज्वलित किए 1500 दीप, 1006 लड्डू का लगाया भोग
भक्तों ने प्रज्वलित किए 1500 दीप, 1006 लड्डू का लगाया भोग

संवाद सूत्र, गालूडीह : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह के प्राचीन रंकिणी मंदिर के सेवक सह प्रधान पुजारी बाबा विनय दास की 106वां जन्म उत्सव मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। जन्मदिन पर रंकिणी मंदिर में पूजा करने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना की, पुजारी उज्जवल चटर्जी ने विधिवत पूजा किया। जन्मदिन पर भक्तों द्वारा आयोजित 1500 दीप का बाबा विनय दास ने प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया साथ ही समारोह में उपस्थित भक्तों ने भी दीप प्रज्वलित किया। भक्तिमय माहौल में 106वां जन्मदिन के अवसर पर भक्तों द्वारा समारोह में आए श्रद्धालुओं के बीच 1006 लड्डु का भोग लगाकर लोगों में वितरण किया। इस अवसर पर भजन कीर्तन, कई भक्त ने बाबा विनय दास जी से दीक्षा ग्रहण किया किया। जन्मदिन के अवसर पर भक्तगण द्वारा बाबा विनय दास को अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भंडारा में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्त जगदीश भकत ने जानकारी देते हुए बताया की बाबा विनय दास का जन्म बंगला वर्ष के अनुसार 13 श्रावण 1322 ई. में हुआ था। अंग्रेजी हुकूमत द्वारा मंदिर बंद कर देने पर बाबा विनय दास बंगाल से आकर बंगला वर्ष सन 1358 में गालूडीह मा रंकिनी मंदिर का पुन: स्थापना किए। समारोह को सफल करने में जगदीश भकत, श्रवण अग्रवाल, काजल डान, काला सरकार, श्यामसुंदर दत्ता, सुखदेव दास, राजश्री भकत, दीपशिखा भकत, भास्कर पात्र, डां सपन महतो, सुभाष सिंह मणिराम टुडू, पूर्णचंद्र कर्मकार, झानटू महतो शामिल थे। कमेटी के सदस्यों का किया गया सम्मानित : रंकिणी मंदिर संचालन को लेकर ट्रस्ट के लिए गठन की गई कमेटी सदस्यों को मंदिर परिसर में सम्मानित किया गया। बाबा विनय दास के भक्त शिष्य जगदीश भकत के नेतृत्व में भक्तों ने कमेटी में शामिल सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया। ट्रस्ट के लिए गठित कमेटी में पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, उपाध्यक्ष बाबा विनय दास, आदित्य पांडा, सचिव श्रवण अग्रवाल, सहसचिव नारायण पांडा, कोषाध्यक्ष दुली चन्द्र अग्रवाल शामिल हैं, जबकि कमेटी सदस्य में अंचलाधिकारी राजीव कुमार, सुभाष सिंह, डा. सपन महतो, अजय सिंह, महाराज साव, गौतम पांडा, कबीर पांडा, माधव पांडा अनूप हलदर शामिल हैं। बाबा विनय दास ने किया वाटर कूलर का उद्घाटन : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत महुलिया पंचायत के 15वीं वित्त आयोग मद से निर्माण किया गया आरओ वाटर कूलर का उद्घाटन बाबा विनय दास तथा पंचायत समिति सदस्य सह उपप्रमुख श्रवण अग्रवाल ने फीता काटकर किया। वाटर कूलर लगने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल मिलेगा। महुलिया पंचायत समिति सदस्य के मद से रंकिणी मंदिर परिसर में 1 लाख 30 हजार की लागत से वाटर कूलर लगाया गया। उपप्रमुख श्रवण ने कहा बाबा विनय दास के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर में आने वाले भक्त जनों की ओर से वाटर कूलर तोहफा स्वरूप दिया गया। श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल मिले। उद्घाटन के मौके पर जगदीश भकत, काजल डान, श्यामसुंदर दत्ता, काला सरकार समेत अन्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.