Move to Jagran APP

TWU के पदाधिकारियों के बीच विभागों का बंटवारा, जाने किसे मिले हैं कौन-कौन से मिले विभाग

Tata Workers Union. टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के बाद विभागों का बंटवारा किया गया है। इसके लिए यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है। नए आदेश के तहत यूनियन के पदाधिकारियों के लिए कुल चार समूह बनाए गए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 10:23 AM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 10:23 AM (IST)
TWU  के पदाधिकारियों के बीच विभागों का बंटवारा, जाने किसे मिले हैं कौन-कौन से मिले विभाग
हर समूह में एक उपाध्यक्ष व एक सहायक सचिव को विभिन्न विभागों का प्रभावी बनाया गया है।

जमशेदपुर, जासं। टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के बाद हर बार की तरह इस बार भी विभागों का बंटवारा किया गया है। इसके लिए यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है। नए आदेश के तहत यूनियन के पदाधिकारियों के लिए कुल चार समूह बनाए गए हैं। हर समूह में एक उपाध्यक्ष व एक सहायक सचिव को विभिन्न विभागों का प्रभावी बनाया गया है।

loksabha election banner

जिन विभागों के री-ऑर्गेनाइजेशन, इंसेटिव बोनस सहित कंपनी प्रबंधन के साथ होने वाली हर वार्ता के लिए जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही उन्हें विभागीय कमेटी मेंबरों के साथ मिलकर प्रबंधन के साथ वार्ता करनी होगी। नए आदेश के तहत यूनियन महामंत्री सतीश कुमार सिंह का सभी समूह पर पूरा कंट्रोल रहेगा। इसके अलावे सतीश सभी विभागों के कामकाम का सुपरविजन व समन्वय का भी काम करेंगे। साथ ही सभी विभागों में प्रबंधन के साथ होने वाली सभी वार्ता में संविधान के नियमों के तहत समझौता भी करेंगे।

  • जाने किस पदाधिकारी को कौन-कौन से विभाग मिले

  • उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम व सहायक सचिव सरोज कुमार सिंह : एलडी-2, ट्यूब डिविजन, सर्विसेज पूल, एमईडी, पीएसडी एंड कैंटीन, इलेक्ट्रिकल टीएंडडी, एफएमडी, एसएमडी, प्रोक्योरमेंट, आइबीएमडी, साइंटिफिक सर्विसेज, एफएमई, इंजीनियरिंग सर्विसेज।
  • उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय व सहायक सचिव अजय कुमार चौधरी : मेडिकल, सीआरएम बारा, एचएसएम, टेलीकॉम, ऑटोमेशन, कोक प्लांट, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट, इक्यूपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज, फ्लैट प्रोडक्ट प्लानिंग, मर्चेंट मिल, लाइम प्लांट
  • उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व नितेश राज : पिलेट प्लांट, सीआरएम बारा, पावर सिस्टम, बीपीएच, सिंटर प्लांट, एलडी-3 टीएससीआर, कॉरपाेरेट एंड फायनांस, डब्ल्यूआरएम व एसएनटीआई।
  • उपाध्यक्ष संजय तिवारी व कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह : ए टू एफ ब्ला स्ट फर्नेस, जी एच आई ब्लास्ट फर्नेस, एलडी-1, सिक्योरिटी, आरएमएम, एफएमएम, फायर बिग्रेड व सेफ्टी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.