Move to Jagran APP

पूजा के दौरान टाटानगर में बिकेगा 23 लाख का प्लेटफार्म टिकट

रेलवे का दावा है कि पर्व-त्योहार के दौरान स्टेशन पर अना

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Sep 2017 03:02 AM (IST)Updated: Sat, 16 Sep 2017 03:02 AM (IST)
पूजा के दौरान टाटानगर में बिकेगा 23 लाख का प्लेटफार्म टिकट
पूजा के दौरान टाटानगर में बिकेगा 23 लाख का प्लेटफार्म टिकट

मनोज कुमार सिंह, जमशेदपुर :

loksabha election banner

रेलवे का दावा है कि पर्व-त्योहार के दौरान स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट का दाम दोगुना किया गया है। उधर, जानकार बताते है कि दाम दोगुना करने के पीछे रेलवे की मंशा राजस्व की बढ़ोतरी है। पर्व के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में अपने परिचित को स्टेशन छोड़ने आने वालों की भीड़ ज्यादा होती है। भारतीय रेल ने 20 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्लेटफार्म टिकट का दाम दस रुपये से बढ़ाकर बीस रुपये करने का ऐलान कर दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने सभी मंडलों को इससे अवगत करा दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ कमर्शियल मैनेजर (पैसेजर एंड कैटरिंग) अजय शंकर झा की ओर से आदेश की कॉपी जारी कर दी गई है। रेलवे का मानना है कि कीमत बढ़ने से प्लेटफार्म पर भीड़ कम होगी।

टाटानगर स्टेशन के वाणिज्य विभाग के आंकडे़ पर गौर करे तो पिछले वर्ष 20 सितंबर से 31 अक्टूबर तक यहां 1,14,160 प्लेटफार्म टिकट बेचे गये। इससे रेलवे को 11 लाख 41 हजार 600 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। दाम बढ़ने के बाद वर्ष 2017 में अगर रेलवे इन 40 दिनों में 1,14,160 प्लेटफार्म टिकट ही बेचता है तो उसे अकेले टाटानगर स्टेशन से ही लगभग 23 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

कई स्टेशनों के किराये से महंगा होगा प्लेटफार्म टिकट

-पैसेंजर ट्रेनों के किराये से ज्यादा प्लेटफार्म टिकट का किराया हो जायेगा। टाटानगर स्टेशन से सटे कई स्टेशनों के किराये आज भी दस रुपये है। टाटानगर से घाटशिला तो दूसरी ओर टाटा से राजखरखवां स्टेशन तक यात्री मात्र दस रुपये खर्च कर लोकल ट्रेन में सफर कर सकते है। ऐसे में यात्री दस रुपये बचाने के लिए प्लेटफार्म टिकट लेने के बजाय पैसेंजर ट्रेन का टिकट ले प्लेटफार्म में प्रवेश कर सकते है। जब प्लेटफार्म टिकट दस रुपये हुआ था तो टाटानगर से सटे ऐसे कई स्टेशन थे जिसका किराया मात्र पांच रुपये था। बाद में रेलवे ने इन स्टेशनों के किराये में बढ़ोत्तरी करते हुए इसे दस रुपये कर दिया था।

प्लेटफार्म टिकट बिक्री के आंकडे़ एक नजर में

माह वर्ष प्लेटफार्म टिकट

मार्च 2017 75936

अप्रैल 2017 79063

मई 2017 92041

जून 2017 100051

जुलाई 2017 80949

अगस्त 2017 93053

अक्टूबर 2016 91641

सितंबर 2016 22519 (केवल दस दिनों का आकड़ा)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.