Move to Jagran APP

भारत विरोधी नारेबाजी करने वाले युवक से आइबी, एटीएस और सेना ने की पूछताछ

आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 में रविवार रात पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले 22 वर्षीय अनस रजी से एटीएस, इंटेलिजेंस ब्यूरो व सेना की टीम ने सोमवार को पूछताछ की।

By Edited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 08:45 AM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 01:07 PM (IST)
भारत विरोधी नारेबाजी करने वाले युवक से आइबी, एटीएस और सेना ने की पूछताछ
भारत विरोधी नारेबाजी करने वाले युवक से आइबी, एटीएस और सेना ने की पूछताछ

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 में रविवार रात पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले 22 वर्षीय अनस रजी से आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) व सेना की टीम ने सोमवार को पूछताछ की। उधर, कोर्ट में पेशी के बाद अनस रजी को जेल भेज दिया गया है। उसके तीन साथी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इनमें अमन, आशिक और तनवीर शामिल हैं।

loksabha election banner

थाना प्रभारी विष्णु राउत के अनुसार, गृह मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार को रांची से आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) और सेना की टीम थाना पहुंची। सभी ने बारी बारी से आरोपित से पूछताछ के दौरान यह जानना चाहा कि भारत विरोधी नारे लगाने के लिए किसने उकसाया था। या खुद अपने मन से नारेबाजी की। थाना प्रभारी ने कहा कि अनस रजी रोड नंबर 17ए, ओल्ड पुरूलिया रोड जाकिरनगर निवासी रजी अहमद का पुत्र है। आरोपितों पर धारा 147, 149, 153 ए, 124 ए व 160 के तहत देशद्रोह, दंगा भड़काने की कोशिश, उपद्रव के साथ दहशत फैलाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने सुनाई घटना की कहानी

थाना प्रभारी के अनुसार, रविवार रात दो बाइक पर सवार अनस रजी, अमन, आशिक व तनवीर साकची से आ रहे थे। चारों आजादनगर रोड नंबर दो से 14 नंबर तक सड़क किनारे चल रही महिलाओं से छेड़खानी व अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे। जैसे ही आजादनगर रोड नंबर 14 के पास पहुंचे पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। स्थानीय लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो भागने लगे। इसी क्रम में लोगों ने आजादनगर रोड नंबर 17 के पास उन्हें घेर लिया। तीन युवक लोगों के साथ मारपीट कर फरार हो गए। वहीं अनस रजी पकड़ा गया। सूचना पाकर टाइगर मोबाइल के जवान मो. आफताब पहुंचे। जब जवान ने युवक को पकड़ा तो उसने पुलिस का कालर पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

शहर की हर गतिविधियों पर एजेंसियों की कड़ी नजर

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद से जुड़े पुराने मामलों को भी खंगालने लगी हैं। आइबी की स्थानीय व बाहर की टीम भी हर गतिविधियों पर नजर गड़ाए बैठी है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी अनूप बिरथरे ने थाना प्रभारियों व डीएसपी को रात में स्वयं गश्ती का निर्देश दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.