गाय के गोबर की भस्म भरपूर गुणों की खान, सबसे ज्यादा देती ऑक्सीजन
आखिर आप कहेंगे कि गोशाला में वह कौन सी चीज है जिसने वहां के गोपालकों को कोरोना जैसी भयंकर महामारी से भी बचाए रखा। वैसे तो गाय को अपने आप में ऑक्सीजन प्लांट कहा जाता है लेकिन गाय का गोबर भी कम नहीं है।

जमशेदपुर, जासं। गोशाला में काम करने वालों को कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ, इसका उदाहरण पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया और जमशेदपुर स्थित टाटानगर गोशाला से मिल गया। आखिर आप कहेंगे कि गोशाला में वह कौन सी चीज है, जिसने वहां के गोपालकों को इस भयंकर महामारी से भी बचाए रखा। वैसे तो गाय को अपने आप में ऑक्सीजन प्लांट कहा जाता है, लेकिन गाय का गोबर भी कम नहीं है।
शहर की प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ सीमा पांडेय बताती हैं कि अगर आप गौ-भस्म का ध्यान से अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि यह गौ भस्म (राख) आपके लिए कितनी उपयोगी है। साधु -संत संभवतः इन्हीं गुणों के कारण इसे प्रसाद रूप में भी देते थे। जब गोबर से बनाई गई भस्म इतनी उपयोगी है तो गाय कितनी उपयोगी होगी, यह आप सोच सकते हैं। आपको एक लीटर पानी में 10 ग्राम यानी दो चम्मच भस्म मिलाना है, अच्छी तरह से मिलाना है। इसके बाद भस्म जब पानी के तल में बैठ जाए, फिर इस पानी को पीते रहना है। इससे पानी की सारी अशुद्धि दूर हो जाएगी और आपको मिलेंगे इतने पोषक तत्व। यह लैबोरेटरी द्वारा प्रमाणित है।
तत्व रूप / ELEMENT FORM
- ऑक्सीजन O = 46.6 %
- सिलिकॉन SI = 30.12 %
- कैल्शियम Ca = 7.71 %
- मैग्नीशियम Mg = 2.63 %
- पोटैशियम K = 2.61 %
- क्लोरीन CL = 2.43 %
- एल्युमीनियम Al = 2.11 %
- फ़ास्फ़रोस P = 1.71 %
- लोहा Fe = 1.46 %
- सल्फर S =1.46 %
- सोडियम Na = 1 %
- टाइटेनियम Ti = 0.19 %
- मैग्नीज Mn =0.13 %
- बेरियम Ba = 0.06 %
- जस्ता Zn = 0.03 %
- स्ट्रोंटियम Sr = 0.02 %
- लेड Pb = 0.02 %
- तांबा Cu = 80 PPM
- वेनेडियम V=72 PPM
- ब्रोमिन Br = 50 PPM
- ज़िरकोनियम Zr 38
आक्साइड रूप
शायद आपको मेरी बात समझ में आ चुकी होगी कि शरीर में आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए यह गोबर की भस्म कितनी उपयोगी है। इसलिए अगर आपको स्वस्थ रहना हो, तो अवश्य ही इसी पानी का प्रयोग करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।