Move to Jagran APP

Cheapest Electric Bike, Car : ये हैं एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स व कारें, मात्र 9 पैसे में तय करेगा 1 km

Cheapest Electric Car Bike आज देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की धूम मची है। आज हम आपको देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार व बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे..

By Jitendra SinghEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 08:45 AM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 10:53 AM (IST)
Cheapest Electric Bike, Car : ये हैं एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स व कारें, मात्र 9 पैसे में तय करेगा 1 km
Cheapest Electric Car, Bike : ये हैं एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स व कारें,

जमशेदपुर : देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स (Electric Bike) व कार की मांग तेजी से बढ़ी है। एक से बढ़कर एक बाइक्स व कारें बाजार में मौजूद है। जिसकी मांग लगातार बढ़ रही हैं। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक्स व कार की मांग और भी अधिक बढ़ने वाली है। इन दिनों देश में कई सस्ती बाइक्स और कारें मौजूद है, जिसकी खरीदारी आप भी कर सकते हैं। पेट्रोल व डीजल से मुक्ति के लिए इलेक्ट्रिक बाइक्स व कारें की मांग तेजी से बढ़ी है।

loksabha election banner

सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor Ev), टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) और एमजी जीएस ईवी (MG ev) शामिल हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में revolt rv 400, odysse evoqis और joy e-bike monster शामिल हैं। इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है। आप इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते हैं।

Revolt RV 400 : यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसमें 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पॉड मिलती है। एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसे चार्ज होने होने में 4.5 घंटे का समय लगता है। इस गाड़ी में ECO, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं। इस बाइक में 100 किलोमीटर पर 9 रुपये खर्च आता है। इसकी कीमत 90 हजार 799 रुपये है।

Odysse Evoqis : इस बाइक में 4.32 kw की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो 3000 w के इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। इसका मोटर 4.3 kw का पावर और 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे फुल चार्ज होने में छह घंटे का समय लगता है। इसमें city drive, parking, sports drive और reverse जैसे 4 ड्राइव मोड्स मिलते हैं। इसकी कीमत 1.64 लाख रुपये है।

joy e-bike monster : इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 4 से 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें एक किलोमीटर पर केवल 24 पैसे का खर्च आता है। इसकी कीमत 98,666 रुपये है।

tata tigor ev : इसमें लगी 26 kwh की लिथियम-ऑयन बैटरी फुल चार्ज होने पर 306 किलोमीटर का रेंज देती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 74.7 पीएस का पावर और 170 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। रेगुलर चार्जर के जरिए यह आठ घंटे 45 मिनट में 0-80 फीसद चार्ज हो जाती है। इसकी कीमत 13.14 लाख रुपये है।

tata nexon ev : इसमें दी गई 30.2 kwh लिथियम आयन बैटरी 312 किलोमीटर का रेंज देती है। इसका परमानेंट मैगनेट एसी मोटर 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फास्ट चार्जर के जरिए यह 60 मिनट में 80 फीसद होम चार्जर के जरिए यह आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार 9.9 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.