Move to Jagran APP

चांडि‍ल: पत्नी ने प्रेमी से करवाया पति पर जानलेवा हमला, फिर बचाने का नाटक करने आई; पुलिस जांच में पकड़ाई

Chandil Crime नीमडीह थाना क्षेत्र स्थित हेंसालौंग के इंद्रजीत महतो पर 11 मार्च को हुए जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी सुनीता महतो व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

By Fani Bhushan TuduEdited By: Prateek JainPublished: Fri, 24 Mar 2023 03:52 PM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2023 03:52 PM (IST)
चांडि‍ल: पत्नी ने प्रेमी से करवाया पति पर जानलेवा हमला, फिर बचाने का नाटक करने आई; पुलिस जांच में पकड़ाई
हेंसालौंग के इंद्रजीत महतो पर 11 मार्च को हुए जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया।

चांडिल, संसू: नीमडीह थाना क्षेत्र स्थित हेंसालौंग के इंद्रजीत महतो पर 11 मार्च को हुए जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी सुनीता महतो व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

loksabha election banner

डीएसपी संजय कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चौका थाना क्षेत्र के पथराखून निवासी नारायण महतो की बेटी सुनीता महतो की शादी एक वर्ष पूर्व हेंसालौंग के इंद्रजीत महतो के साथ हुई थी।

सुनीता महतो ने ही अपने प्रेमी के साथ घटना को अंजाम दिया था। 11 मार्च की रात ओड़िया पुल के समीप इंद्रजीत महतो पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला किया गया था।

उस वक्त इंद्रजीत महतो अपनी पत्नी सुनीता महतो के साथ बाइक से झिमड़ी में आयोजित नवकुंज महायज्ञ में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।

इसी क्रम में ओड़िया पुल के समीप उनकी पत्नी ने लघुशंका के लिए बाइक रुकवाई और सड़क किनारे झाड़ियों में चली गई।

इसी वक्त बाइक से दो युवक पहुंचे और इंद्रजीत के पेट पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसकी पत्नी आई और बीच-बचाव किया। इस दौरान हमला करने वाले युवक वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि इंद्रजीत की पत्नी का सुनीता का विवाह उसकी मर्जी के बिना घर वालों ने कर दिया था। वह बोड़ाम थाना क्षेत्र के हलुदबनी निवासी सुजीत कुमार महतो से प्रेम करती थी।

सुनीता ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। सुनीता ने पुलिस व ससुराल वालों का ध्यान भटकाने के लिए नीमडीह थाना में मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पूछताछ के दौरान सुनीता व उसके प्रेमी सुजीत महतो ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, बाइक व दोनों का मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

छापेमारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि अजीत कुमार, हवलदार पौलुस एक्का, मनेष पंडित आदजि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.