Move to Jagran APP

Chakradharpur Road Accident शादी से लौटने के दौरान तीखा मोड़ के पास हुआ दुर्घटना, एक को गंभीर चोट, चाईबासा सदर अस्पताल रेफर

Chakradharpur Road Accident बेगुना मोड़ के समीप स्कूटी के आगे एक बैल आ गया। जिसे अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार चारों लोग सड़क के नीचे खाई में गिर पड़े। 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में इलाज किया गया।

By Madhukar KumarEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 02:23 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 02:23 PM (IST)
Chakradharpur Road Accident शादी से लौटने के दौरान तीखा मोड़ के पास हुआ दुर्घटना, एक को गंभीर चोट, चाईबासा सदर अस्पताल रेफर
Chakradharpur Road Accident: सड़क हादसे में एक की हालत नाजुक।

चक्रधरपुर, जासं। शादी समारोह में शामिल होने के बाद स्कूटी में सवार होकर चार लोग ट्रेन पकड़ने लोटापहाड़ स्टेशन जा रहे लोग बेगुना गांव के पास तीखे मोड़ में दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें एक को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर के रायडीह गांव निवासी संजीत गोप, दिनेश गोप, जेनाबेड़ा गांव निवासी मंगल सिंह खडाईत व ओडिसा के बारीबेड़ा अज्जू गोप एक स्कूटी में सवार होकर लोटापहाड़ स्टेशन सुबह करीब 6 बजे सारंडा पैसेंजर पकड़ने जा रहे थे। इस दौरान बेगुना मोड़ के समीप स्कूटी के आगे एक बैल आ गया। जिसे अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार चारों लोग सड़क के नीचे खाई में गिर पड़े। 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में इलाज किया गया। इस दुर्घटना में संजीत गोप की स्थिति नाजुक है। चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

loksabha election banner

आदिवासी गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा की मांग

चक्रधरपुर (सोनुवा)। अखिल भारतीय आदिवासी गोंड महासंघ असम प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष होरेन पावले के नेतृत्व में नौ सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सोनुवा में पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय आदिवासी गोंड महासंघ झारखण्ड प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गुरुचरण नायक से मिला। प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, अनुसूइया नायक और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। मौके पर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने असम राज्य में निवास करने वाले गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिलाने की मांग के बारे में चर्चा की। मौके पर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि असम के गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा मिलना चाहिये। इस मांग को लेकर उन्होंने आयोग के सदस्य अनन्त नायक से बात की है। महासंघ द्वारा यह मांग आयोग से किया जाएगा। मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी गोंड महासंघ असम प्रदेश कमेटी के प्रदेश महासचिव गंगाराम नेताम ने भी असम के गोंड जाति के लोगों को एसटी का दर्जा दिलाने को लेकर समाज के लोगों को एकजुटता का परिचय देते हुए मांग उठाने का बात कही। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सोमवार को सोनुवा प्रखण्ड के गोंड समाज के विभिन्न गांवों का दौरा भी किया। मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी गोंड महासंघ असम प्रदेश कमेटी के संयुक्त सचिव परिमल गोर, जीतेन गोर, जहरलाल उईके, काशीराम गोर, मालाराम पाया, पूर्ण मोहन गोर, आकान गोर आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.