Move to Jagran APP

XLRI में सीईओ कान्क्लेव 10 को, वर्चअल जुटेंगे देश भर के सीईओ

CEO Conclave at XLRI एक्सएलआरआइ में 10 दिसंबर को वर्चुअल सीईओ कान्क्लेव होने जा रहा है जिसकी मेजबानी एक्स-पीजीडीएम करेगी। कान्क्लेव का विषय ‘सक्षम परिवर्तन विकास की सुविधा’ रखा गया है। सम्मेलन का उद्घाटन भाषण डा. एचके प्रधान करेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 04:51 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 04:51 PM (IST)
XLRI में सीईओ कान्क्लेव 10 को, वर्चअल जुटेंगे देश भर के सीईओ
भारतीय स्टार्टअप निवेश पर विदेशी निवेशकों के दृष्टिकोण पर भी विशेषज्ञ अपनी राय देंगे।

जासं, जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 10 दिसंबर को वर्चुअल सीईओ कान्क्लेव होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी एक्स-पीजीडीएम करेगी। कान्क्लेव का विषय ‘सक्षम परिवर्तन, विकास की सुविधा’ रखा गया है। सम्मेलन का उद्घाटन भाषण डा. एचके प्रधान (प्रोफेसर, वित्त व अर्थशास्त्र, एक्सएलआरआइ) करेंगे, जबकि स्वागत भाषण डा. जितेंद्र सिंह (पूर्व-फैकल्टी, एक्सएलआरआइ) व टाटा स्टील के चीफ (एचआरडी व ओएल एंड डी) देंगे।

loksabha election banner

सम्मेलन में मुख्य अतिथि आर गोपालकृष्णन (सीईओ, द माइंडवर्क्स व पूर्व कार्यकारी निदेशक टाटा संस) मौजूदा कठिन दौर में प्रबंध पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे। मुख्य संबोधन जसप्रीत बिंद्रा (संस्थापक, टेक व्हिस्परर लिमिटेड, यूके) डिजिटल वर्कप्लेस : थिंक, शेयर, डू पर विचार रखेंगे। इस सम्मेलन में भारतीय स्टार्टअप निवेश पर विदेशी निवेशकों के दृष्टिकोण पर भी विशेषज्ञ अपनी राय देंगे। इसमें पंकज गुप्ता (संस्थापक व सीईओ, गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट्स), गौरव विश्वास (संस्थापक व सीईओ, ट्रकर), डा. त्रिलोचन त्रिपाठी (प्रोफेसर, वित्त, एसोसिएट डीन, एमएलएस, केस रिसर्च सेंटर) का वक्तव्य होगा। इसी कड़ी में राजाराम शंकरन (सीईओ, फार्मा जाइंट) अफ्रीकन लैंडस्केप ऑन अफ्रीकन क्लस्टर : ए कांटिनेंट ऑफ अपॉर्चुनिटी फॉर फार्मास्युटिकल मार्केट पर व्याख्यान देंगे।

ये भी देंगे वक्तव्य

दोपहर में भोजन के बाद का सत्र थॉमस कुरुविला (मैनेजिंग पार्टनर, ग्लोबल बोर्ड के सदस्य), अर्जुन मोहन (सीईओ, एडटेक), प्रेमल देसाई (को-सीईओ, इवोल्यूशनर), शिंजिनी दास (सीईओ व संस्थापक, दास मीडिया ग्रुप), नमन श्रीवास्तव (सीईओ, ग्लोबल गवर्नेंस इनिशिएटिव), गुरु शंकररमन (सह-संस्थापक, सीएफओ व ऑपरेशन एसवीपी) वक्तव्य देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.