CBSE ने शुरू की टर्म वन परीक्षा की तैयारी, एलओसी अपलोड करने का कार्य हुआ प्रारंभ

CBSE Examination सीबीएसई की ओर से एलओसी के कार्य के लिए शुल्क का भी निर्धारण किया गया है। बोर्ड ने इसके लिए 1500 रुपया निर्धारित की है। इसके अलावा स्कूल अन्य कार्य के लिए छात्रों से 200-500 रुपए की राशि चार्ज करेंगे।