Move to Jagran APP

सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर कार और हाईवा में टक्कर, डॉक्‍टर समेत दो गंभीर

Car and Hyva collision on Saraikela Chaibasa road. सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर कार और हाईवा की आमने-सामने टक्‍कर में कार सवार डॉक्‍टर रश्मि और उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 10:48 AM (IST)Updated: Sat, 08 Feb 2020 05:29 PM (IST)
सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर कार और हाईवा में टक्कर, डॉक्‍टर समेत दो गंभीर
सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर कार और हाईवा में टक्कर, डॉक्‍टर समेत दो गंभीर

जमशेदपुर/सरायकेला, जेएनएन। Accident on saraikela- chaibasa road सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर शनिवार सुबह कार और हाईवा की आमने-सामने टक्‍कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार डॉक्‍टर रश्मि और उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

loksabha election banner

दोनों को सरायकेला सदर अस्‍पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच रेफर किया गया है। डॉक्‍टर रश्मि आदित्‍यपुर में रहती हैं। वह चाईबासा के सदर अस्‍पताल में पदस्‍थापित हैं। वह कार से ड्यूटी जा रही थी। इसी क्रम में सरायकेला के कुदरसाई के बाद हादसा हो गया। चाईबासा की ओर से आ रही हाईवा अचानक कार के सामने आ गई और सीधी टक्‍कर हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और डॉक्‍टर रश्मि की चेहरे पर गंभीर चोट आई। कार चालक दीपांकर दास स्‍टीयरिंग में फंस गया था। उसे स्‍थानीय लोगों ने मशक्‍कत कर निकाला। दीपाकंर को भी गंभीर चोट लगी है।  

जानकारी मिलते ही पहुंची सिविल सर्जन

सरायकेला सदर अस्‍पताल में इलाजरत कार चालक दीपांकर दास। 

इसबीच, हादसे की जानकारी मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम की सिविल सर्जन मंजू दूबे सरायकेला सदर अस्‍पताल पहुंची और हालचाल जाना। चालक ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी और इस कारण वह संतुलन नहीं रख सका। दरअसल, तेज रफ्तार की वजह ड्यूटी में हो रही देरी थी। दुर्घटना के बाद हाईवा का चालक फरार हो गया। 

इस मार्ग पर हादसे आम

आदित्‍यपुर -चाईबासा मार्ग पर हादसे आम हैं। यहां रोज दुर्घटनाएं होती हैं। तेज रफ्तार ही अमूमन दुर्घटना की वजह होती है। आदित्‍यपुर औद्योगिक इलाके में सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहन दुर्घटना के सबब हैं। पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिश के बाद वाहनों पर अंकुश नहीं लग रहा है। गुरुवार को भी मेटाल्‍सा कंपनी के एक ठेका कामगार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद मुआवजा की मांग पर गम्‍हरिया में लाल बिल्डिंग चौक पर शुक्रवार को दिनभर हो-हंगामा हुआ था। बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.