Move to Jagran APP

CRISTMAS गोलमुरी में कैंडल लाइट सर्विस और मानगो में क्रिसमस गैदि‍रिंग की मची धूम Jamshedpur News

इमानुएल बेप्टिस चर्च में मसीही समाज के लोगों ने विशेष प्रार्थना के बाद कैंडल लाइट सर्विस की। चर्च के यूथ कमेटी की ओर से आयोजित कैंडल लाइट सर्विस शुरू हुई।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Mon, 16 Dec 2019 12:40 PM (IST)Updated: Mon, 16 Dec 2019 12:40 PM (IST)
CRISTMAS  गोलमुरी में कैंडल लाइट सर्विस और मानगो में क्रिसमस गैदि‍रिंग की मची धूम Jamshedpur News
CRISTMAS गोलमुरी में कैंडल लाइट सर्विस और मानगो में क्रिसमस गैदि‍रिंग की मची धूम Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं)। गोलमुरी स्थित इमानुएल बेप्टिस चर्च में रविवार की शाम मसीही समाज के लोगों ने विशेष प्रार्थना के बाद कैंडल लाइट सर्विस की। चर्च के यूथ कमेटी की ओर से आयोजित कैंडल लाइट सर्विस शाम छह बजे शुरू हुई।

loksabha election banner

आराधना गीत व बाइबल के संदेश के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मौके पर प्रभु के वचनों का पाठ आशा किरण परीछा ने किया। कार्यक्रम के दौरान यूथ कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत दास, सचिव सोमेश मुखी ने अपना संदेश सुनाया। कार्यक्रम का संचालन पीटर प्रधान ने किया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुइ। संडे स्कूल बिरसानगर और लोको कालोनी के बच्चों ने नृत्य कर सबको झूमने पर मजबूर किया। इसके बाद यूथ टीम ने चर्च के बुजुर्ग, महिला व युवाओं को उपहार दिया।

इस अवसर पर चर्च के महासचिव सामुएल महापात्र, उपाध्यक्ष हिरोद कुमार, पास्टर अजर परीछा आदि की उपस्थिति में कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन किया गया। सभी ने कैंडल जलाकर एक दूसरे को पास किया, जो पूरे चर्च में घुमा। कैंडल लाइट सर्विस के बाद कैरोल गाने वाले युवाओं की टीम मसीही समाज के घरों में जाकर प्रभु यीशु मसीह के आने की सूचना गीतों के माध्यम से देना शुरू किए।

मानगो तिर्की मैदान में क्रिसमस गैदरिंग

वहीं शंकोसाई, मानगो के तिर्की मैदान में रविवार की शाम क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। संत मदर टेरेसा क्लब के तत्वावधान में आयोजित गैदङ्क्षरग में बतौर मुख्य अतिथि फादर फ्रांसिस कच्छप शामिल हुए। दीप जलाने और प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यहां मसीही युवाओं ने प्रभु यीशु मसीह के आने की खुशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

कार्यक्रम के दौरान देर शाम तक गीत-संगीत और नाटक का दौर चलता रहा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन शिशिर खालखो ने दिया। कार्यक्रम में सीएनआइ चर्च शंकोसाई, टाबरनकल चर्च चर्च, डिमना, सीएनआइ चर्च मानगो, जीइएल चर्च, मानगो, संत अंथोनी चर्च कुटकुडुंगरी, पेंतेकोस्टल चर्च मानगो आदि शामिल हुए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.