Move to Jagran APP

Cancelled Train List : बिलासपुर मंडल में चलेगा एनआई वर्क, 29 सितंबर तक ये 66 ट्रेनें रहेंगी रद

Canceled Train List अभी कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन के कारण यात्री परेशान हो ही रहे थे कि बिलासपुर रेल मंडल में नन इंटरलाकिंग वर्क (एनआइ वर्क) होने के कारण 29 सितंबर तक 66 ट्रेनें रद रहेंगी। यहां देखिए पूरी लिस्ट...

By Jitendra SinghEdited By: Published: Wed, 21 Sep 2022 10:28 AM (IST)Updated: Wed, 21 Sep 2022 10:28 AM (IST)
Cancelled Train List : बिलासपुर मंडल में चलेगा एनआई वर्क, 29 सितंबर तक ये 66 ट्रेनें रहेंगी रद
Cancelled Train List : बिलासपुर मंडल में चलेगा एनआई वर्क, 29 सितंबर तक ये 66 ट्रेनें रहेंगी रद

जमशेदपुर : बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ और झारसुगोड़ा स्टेशन के बीच चौथे लाइन निर्माण को लेकर रेलवे 22 से 29 सितंबर तक प्री एनआई और एनआई वर्क करेगा। इसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाली 66 ट्रेनें रद रहेगी और दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया हैं। इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आदेश जारी कर दिया हैं। इसमें कई ऐसी भी ट्रेनें है जो टाटानगर स्टेशन होकर गुजरती हैं।

loksabha election banner

रेलवे (Indian Railways) ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों (cancelled trains) की लिस्ट जारी कर दी है। इंडियन रेलवे ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है। बिलासपुर रेल मंडल में भी एनआइ वर्क का काम होना है।

रेलवे के अलग-अलग जोन में हो रहे मरम्मत के काम

देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य को देखते हुए कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। हालांकि खराब मौसम, आंधी, पानी, बरसात और बाढ़ भी कई ट्रेनों के रद होने की संभावना बनी रहती है। 

कैसे चेक करें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट

सबसे पहले रेलवे आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिंक करें  यहां आपको दायीं तरफ में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का विकल्प दिखेगा। इसपर तुरंत पर क्लिक कर दें। यहां आपको cancel train, reschedule और divert ट्रेनों की लिस्ट मिल जाएगा। 

29 सितंबर तक रद रहेंगी ये ट्रेनें

  • 12130 (हावड़ा-पुणे) 21 से 28 सितंबर तक
  • 12129 (पुणे-हावड़ा) 21 से 28 सितंबर तक
  • 18109 (टाटा-आईटीआर) एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक
  • 18110 (आईटीआर-टाटा) एक्सप्रेस 22 से 1 अक्टूबर तक
  • 12810 (हावड़ा-सीएसएमटी) मेल 21 से 28 सितंबर तक
  • 12809 (सीएसएमटी-एचडब्ल्यूएच) मेल 21 से 28 सितंबर तक
  • 18113 (टाटा-बसपा) एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक
  • 18114 (बसपा-टाटा) एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक
  • 12860 (हावड़ा-सीएसएमटी) एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक
  • 12859 (सीएसएमटी-हावड़ा) एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक
  • 18030 (शालीमार-एलटीआई) एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक
  • 18029 (एलटीआई-शालीमार) एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक
  • 18477 (पुरी-ऋषिकेश) उत्कल एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक
  • 18478 (ऋषिकेश-पुरी) एक्सप्रस 21 से 28 सितंबर तक
  • 12262 (हावड़ा-सीएसएमटी) दुरंतो एक्सप्रेस 23, 26, 27 और 28 सितंबर को
  • 12261 (सीएसएमटी-हावड़ा) दुरंतो एक्सप्रेस 24, 27, 28 और 29 सितंबर को
  • 12221 (पुणे-हावड़ा) दुरंतो एक्सप्रेसे 24, 26 और 01 अक्टूबर को

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.