Move to Jagran APP

जमशेदपुर से विदेश भेजे जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए

जमशेदपुर और इसके आसपास के इलाकों में करीब पांच हजार बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं। यहीं से इन्हें विदेश भेजने का काम चल रहा है। खुफिया ने अलर्ट जारी किया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Aug 2018 07:00 AM (IST)Updated: Wed, 15 Aug 2018 07:00 AM (IST)
जमशेदपुर से विदेश भेजे जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए
जमशेदपुर से विदेश भेजे जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए

मनोज सिंह, जमशेदपुर : जमशेदपुर और इसके आसपास के इलाकों में करीब पांच हजार बांग्लादेशी घुसपैठिए गत कुछ वर्षो से डेरा जमाए हैं। जमशेदपुर शहर से इन्हें विदेश भेजने का गोरखधंधा भी चल रहा है। स्थानीय नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से यहां इनका आधारकार्ड और वोटरकार्ड भी बन रहा है। खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राज्य सरकार को विशेष निगरानी कराने की बात कही है।

loksabha election banner

खुफिया विभाग के अनुसार, जमशेदपुर से लोगों को खाड़ी देशों में भेजने और उन्हें वीजा दिलाने के काम में 21 एजेंट सक्रिय हैं। ये एजेंट बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी विदेश भेज रहे हैं। इनमें तनवीर आलम खासमहल, मो. नदीर मकदमपुर चौक, मो. नूर मोहम्मद मकदमपुर रोड-2, मनौवर हुसैन लोको मोड़ खासमहल, मो. सरनक मस्जिद रोड नंबर-1 मकदमपुर, मो. शकील रोड नंबर दो मकदमपुर, अब्दुल कादिर मकदमपुर चौक, रहमान उर्फ लड्डन चौधरी आकाश इंक्लेव मानगो, तबरेज आलम ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर-3 आजादनगर, इम्तियाज रोड नंबर-1 डी कबीरनगर सालबागान कोहीनूर टावर आजादनगर, जमीर उर्फ बंटी नाज कॉटेज रोड नंबर 17 पेट्रोल पंप के पास आजादनगर, खालिद चौधरी इंक्लेव शॉप नंबर 27 प्रथम फ्लोर मानगो, महबूब बागानशाही रोड नंबर-7 आजादनगर, जावेद रोड नंबर एक हनुमान मंदिर के पास मानगो, इम्तियाज मखदमपुर परसुडीह, मजिद शेख ताज बिल्डिंग व्हाइट रोज के ऊपर साकची, फैज सना कांप्लेक्स ऊपरी तल्ला आमबागान साकची, अब्दुल गनी एजी इंटरनेशनल आमबागान मस्जिद कांप्लेक्स साकची, दानिस स्काई व‌र्ल्ड मेन पावर कंसलटेंसी गौरव टावर ग्राउंड फ्लोर बैंक ऑफ बड़ौदा मानगो, अफजल अजीजी गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान नसीम गैरेज हॉल जुगसलाई, नदीम प्लाट नंबर 437, 438 परसुडीह मेन रोड मकदमपुर परसुडीह शामिल हैं। खुफिया विभाग ने सरकार से इनकी विशेष निगरानी कराने का आग्रह किया है।

खुफिया विभाग के अनुसार, ज्यादातर घुसपैठियों में आधार कार्ड व वोटरकार्ड भी बनवा लिया है। यह स्थानीय नेताओं और भ्रष्ट सरकारी पदाधिकारियों की मदद से संभव हुआ है। घुसपैठिए इसकी मदद से राज्य व केंद्र प्रायोजित सरकारी सेवाओं का लाभ भी उठा रहे हैं। झारखंड सरकार ने जब से एनआरसी की बात कही है, इन घुसपैठियों में खलबली मच गई है।

----

यहां-यहां है ठिकाना

जमशेदपुर शहर के अलावा बांग्लादेशी घुसपैठिए कपाली, टेल्को, हल्दीपोखर, मकदमपुर, घाटशिला, कदमा आदि इलाकों में काफी संख्या में रह रहे हैं। इनके पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड के अलावा बिजली, पानी और टेलीफोन तक का कनेक्शन मौजूद है। खुफिया की मानें तो बांग्लादेशी घुसपैठियों का आधार कार्ड व वोटर कार्ड बड़े पैमाने पर धनबाद, खड़गपुर, बांकुड़ा, मुर्शिदाबाद में बनाए गए हैं। कुछ वर्ष पूर्व पंचायत चुनाव के समय कपाली में नकली वोटर कार्ड का मामला भी सामने आ चुका है। यही नहीं पिछले दिनों मकदपुर निवासी एक एजेंट ने दर्जनभर से अधिक युवकों को फर्जी वीजा थमाकर ठग लिया था। आजादनगर थाना क्षेत्र में भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

-------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.