Tata Cummins Union Election: अनूप सिंह की शिकायत, कमिंस यूनियन चुनाव पर प्रशासन की रोक

बेरमो विधायक जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि कमिंस यूनियन का चुनाव संविधान अनुरूप नहीं हो रहा था इसलिए मामले की शिकायत उपायुक्त से की। कमिंस यूनियन का संविधान गुप्तेश्वर बाबू ने बनाया जिसमें चुनाव की घोषणा का अधिकार यूनियन अध्यक्ष को है।