Move to Jagran APP

सोशल मीडिया से प्रचार कर आनंदमार्ग ने निश्‍शुल्‍क बांटे गिलोय, तुलसी व पथरकूची के पौधे Jamshedpur News

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP) जमशेदपुर की ओर से ये आयोजन किया गया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Sat, 01 Aug 2020 07:43 PM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2020 07:43 PM (IST)
सोशल मीडिया से प्रचार कर आनंदमार्ग ने निश्‍शुल्‍क बांटे गिलोय, तुलसी व पथरकूची के पौधे Jamshedpur News
सोशल मीडिया से प्रचार कर आनंदमार्ग ने निश्‍शुल्‍क बांटे गिलोय, तुलसी व पथरकूची के पौधे Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। पूरे विश्व में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस के कुप्रभाव और उससे उत्पन्न महामारी की स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से निश्‍शुल्क पौधा वितरण का प्रचार किया गया इस प्रचार से जिन लोगों ने भी जरूरत बताई उन्‍हेें पौधों का निश्‍शुल्‍क वितरण किया आनंदमार्ग ने।

loksabha election banner

लोगों की आवश्‍यकता जानने के बाद प्रत्येक इलाके में घूम घूम कर लगभग 50  गिलोय, तुलसी एवं  पथरकूची पौधा का वितरण किया गया। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP) जमशेदपुर की ओर निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम कोरोनावायरस के दुष्प्रभाव के कारण सोशल डिस्टेंस, हंडगलप्स,  एवं मास्क पहनकर  शहर में घूम घूम कर सोनारी, साकची, एवं कदमा  इच्छा अनुसार लोगों के बीच पौधा वितरित किया गया।

प्रत्येक व्यक्ति को दो-तीन तरह के पौधे दिए गए

अभियान के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को दो-तीन तरह के पौधे दिए गए इस कार्यक्रम में तृप्ति सिंह, पीयूष कुमार, प्रियल आनंद एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा सुनील आनंद ने पर्यावरण के महत्व के विषय में बताते हुए  कहा कि सन 1980 के बाद से धरती की सतह का औसत तापमान तकरीबन 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है नासा का कहना है कि यह गर्मी कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन ग्रीन हाउस गैसों और पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ के कारण उत्पन्न हुई है जंगलों की अंधाधुंध कटाई ने इस समस्या को गंभीर कर दिया है जो कार्बन डाइऑक्साइड पेड़-पौधे शोख लेते थे वह अब वातावरण में घुल रही है दूसरी ओर ब्रिटिश मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अगले 5 साल पिछले 10 वर्षों के मुकाबले अधिक सर्वाधिक गर्म रहने वाले हैं तापमान बढ़ने का सीधा असर खेती किसानी पर पड़ेगा और पैदावार कम हो जाएगी। 

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास 

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि 1 डिग्री तापमान बढ़ने से पैदावार में 3 से 7 फ़ीसदी की कमी आ जाती है भारत में पर्यावरण को लेकर एक बड़ा खतरा पॉलिथीन और प्लास्टिक से भी है आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से इस समस्या से उबरने के लिए एक छोटा सा प्रयास संस्था की ओर से की जा रही है प्रत्येक महीने कम से  इसी तरह प्रत्येक महीने में संस्था की ओर से रक्तदान शिविर एवं मोतियाबिंद जांच शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को पौधा दिया जाता है पौधा देने का तरीका यह है कि जो भी अपनी योग्यता के अनुसार है पौधा लेते हैं फलदार पौधे ,शो वाले पौधे, फूल वाले पौधे एवं औषधीय पौधे दिए जाते हैं जनप्रतिनिधियों को भी पौधा भेंट किया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.