Move to Jagran APP

शुरू हुई जदयू में जान फूंकने की कोशिश Jamshedpur News

जनता दल यूनाइटेड जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष पद के लिए सांगठनिक चुनाव कराए गए। पार्टी को नया महानगर अध्‍यक्ष मिला

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Mon, 02 Sep 2019 12:41 PM (IST)Updated: Mon, 02 Sep 2019 05:37 PM (IST)
शुरू हुई जदयू में जान फूंकने की कोशिश Jamshedpur News
शुरू हुई जदयू में जान फूंकने की कोशिश Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। जनता दल यूनाइटेड में एक बार फिर जान फूंकने की कोशिश शुरू कर दी गई है। इसके तहत सांगठनिक चुनाव के साथ ही निचले स्‍तर तक पार्टी इकाइयों को सक्रिय करने की कवायद की जा रही है। आसन्‍न विधानसभा चुनाव की तैयारियों से इस सक्रियता को जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस जनता दल यूनाइटेड जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष पद के लिए सांगठनिक चुनाव कराए गए। पार्टी को नया  महानगर अध्‍यक्ष मिला जब युवा नेता संजीव आचार्या को यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई।

prime article banner

सांगठिनक चुनाव के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता एवं मुख्यालय प्रभारी सह जिला पर्यवेक्षक श्रवन कुमार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृष्णा बनर्जी उपस्थित थे। जदयू जमशेदपुर महानगर का सांगठनिक चुनाव में पार्टी के सभी क्रियाशील व सक्रिय सदस्यों ने सर्वसम्मति से जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष पद के लिए संजीव आचार्य को समर्थन किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने मुहर लगाते हुए महानगर अध्यक्ष के रूप में उनका मनोनयन किया एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया।

सभी सक्रिय सदस्यों तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों ने फूल माला और पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष संजीव आचार्य एवं प्रखंड अध्यक्ष विश्राम प्रसाद का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू के प्रदेश महासचिव योगेश शर्मा, प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर, प्रदेश सचिव अंजली सिंह, जमशेदपुर महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राजू, दीपक कुमार गिरी, आलोक रंजन, मिथुन दास, आयशा खान, नसीमा बेगम, रंजीत कुमार, मनीष कुमार सिंह, बलविंदर सिंह नारो,अशोक कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, गोपाल प्रसाद, सूरज प्रताप नेथाम, संजय इरफान, मोहम्मद अख्तर, लकी इमाम, संदीप दे छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष पात्रों, विक्की शर्मा, उमेश सोनकर, महादेव प्रामाणिक, खुशबू परवीन, मुकेश कुमार सिंह, सुशांतो कुमार, सीमा खान, रिकी पांडे, शाहरुख खान, नीलांजन सेन, सनल दास, गौतम चंद्र, सोमनाथ बनर्जी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार गिरि ने किया।

चुनाव के बाद संजीव आचार्या ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिका पार्टी को नए सिरे से मजबूती प्रदान करने की होगी। निचले स्‍तर तक हर आम आदमी के बीच पैठ बनाने के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को लगा दिया जाएगा। पूरी मेहनत व निष्‍ठा से वे पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। चौबीसों घंटे आम लोगों की समस्‍या में उनके साथ खड़े रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.