Move to Jagran APP

जमशेदपुर के बिरसानगर में अधिवक्‍ता की गला रेतकर हत्‍या Jamshedpur News

Murder in Jamshedpur. साधुडेरा हरि मंदिर परिसर में अधिवक्ता सह भाजपा नेता प्रकाश यादव की तलवार और चाकू से प्रहार कर और गला रेतकर मंगलवार देर रात 11.30 बजे हत्या कर दी गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Wed, 22 Jul 2020 10:48 AM (IST)
Hero Image
जमशेदपुर के बिरसानगर में अधिवक्‍ता की गला रेतकर हत्‍या Jamshedpur News
 जमशेदपुर, जासं।  बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन संख्या वन बी साधुडेरा हरि मंदिर परिसर में अधिवक्ता सह भाजपा नेता प्रकाश यादव की तलवार और चाकू से प्रहार कर और गला रेतकर मंगलवार देर रात 11.30 बजे हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने हत्या में शामिल दो लोगों के नाम पुलिस को बताया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि अधिवक्ता का कुछ दिन पूर्व उक्त दोनों युवकों से विवाद हुआ था। मामला थाना तक भी पहुंचा था। मृतक के मामा मनोज यादव ने बताया कि जमीन माफिया अमूल्यो कर्मकार और उसके साथियों ने ही घटना को अंजाम दिया है। मृतक के तीन बच्चे हैं। भाई दिनेश यादव भी जमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ता हैं। मौके पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, टेल्को थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। बाद में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने हंंगामा किया और शव उठाने से पुलिस को रोक दिया। फिर गिरफ्तारी का आश्वासन के बाद शव उठाया गया। प्रकाश यादव का राजनीति दल से भी जुड़ाव रहा हैं। पहले झाविमो में थे, लेकिन अब भाजपा में हैं। अधिवक्ता के घर से 150 मीटर की दूरी पर ही हत्या की वारदात हुई हैं। भाजपा नेता अभय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की।

हर दिन मंदिर में बैठते थे प्रकाश
प्रकाश यादव हरि मंदिर में हर दिन बैठते थे। मंगलवार रात को भी परिचितों के साथ बातचीत कर रहे थे । इस बीच धारदार हथियार से लैस होकर चार-पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग भाग निकले।मंदिर के आस-पास रहने वाले लोगों ने भी दरवाजा बंद कर लिया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के मामा मनोज यादव ने बताया कि प्रकाश जमीन माफियाओं का विरोध करता था। एसडीओ कार्यालय में जमीन मामले को लेकर शिकायत करता था जिसके कारण वह जमीन धंधे से जुड़े अमूल्यो कर्मकार, घोष और अन्य के निशाने पर था। सभी आरोपित सरकारी जमीन की खरीद-बिकी करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।