Move to Jagran APP

ऐसी एसेसरीज जो आपके बालों को दें स्टाइलिश लुक

आजकल ऐसी एसेसरीज बाजार में मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से बालों का लुक काफी स्टाइलिश हो जाता है। दुल्हनों को भी यह पसंद आ रहा है।

By Edited By: Published: Wed, 24 Oct 2018 02:03 AM (IST)Updated: Wed, 24 Oct 2018 01:54 PM (IST)
ऐसी एसेसरीज जो आपके बालों को दें स्टाइलिश लुक
ऐसी एसेसरीज जो आपके बालों को दें स्टाइलिश लुक

जमशेदपुर(जेएनएन)।  बालों से लड़कियों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है इसलिए लड़किया हमेशा अच्छी हेयरस्टाइल पर भी ध्यान देती हैं। बात किसी पार्टी या शादी की हो तो बालों की सजावट पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। सीजन को देखते हुए आजकल ऐसी एसेसरीज बाजार में मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से बालों का लुक काफी स्टाइलिश हो जाता है। दुल्हनों को भी यह पसंद आ रहा है।

loksabha election banner

मार्केट में बहुत सारी फैंसी और लाइट एसेसरीज मिलती हैं जिसे अपने लहंगे अथवा साड़ी के हिसाब से पहन सकते हैं। बालों पर हेयर एसेसरी लगाने से बालों का लुक और अट्रैक्टिव लगता है।

लांग हेयर एक्सटेंशन 

लांग हेयर एक्सटेंशन एक बहुत ही सुंदर और रंग-बिरंगा आभूषण है। इसे बालों पर जोड़ कर अपने बालों को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। अगर बाल लंबे है तो यह बालो पर बहुत अच्छा लगेगा इसके अलावा चाहे तो एक साथ दो अलग-अलग रंगो का भी प्रयोग कर सकती हैं। यह हर तरह से बालों को स्टाइलिश लुक देगा।

ऑनलइन भी की जा रही खरीदारी

हेयर एसेसरीज की लंबी रेंज ऑनलाइन मार्केट पर उपलब्ध है। यह युवतियों को काफी पसंद भी आ रही है। दर्जनों बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट हैं जहा युवतियों को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि आनलाइन शापिंग में युवतियों को काफी विकल्प मिल रहे हैं। एक से बढ़कर एक हेयर एससरीज ऑफर के साथ खुला मार्केट से कम कीमत पर उलब्ध हैं। कोई कैश बैक का ऑफर दे रहा है, तो कोई एक के साथ एक फ्री का ऑफर। ब्राडेड हेयर एससरीज के लिए सबसे बड़ा और सुलभ मार्केट ऑनलाइन ही उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील जैसी कई साइट हैं जहा से ऑफर के साथ हेयर एसेसरीज खरीदी जा सकती हैं।

क्या-क्या है बाजार में खास बरेट

 बरेट भी बालों को सजाने के लिए प्रयोग किया जाता है यह एक तरह की लकड़ी और प्लास्टिक का टुकड़ा होता है जो बालो को बाधने के साथ-साथ उसे एक स्टाईलिश लुक भी प्रदान करता हैं। यह हर तरह के बालों के साथ अच्छे से सूट कर जाते है अगर बाल छोटे है तो भी इसका प्रयोग कर सकती हैं। बरेट को अपनी पसंद के किसी भी डिजाइन में ले सकती हैं। यह हर डिजाइन में अच्छी लगती हैं।

 ब्रोच : इस तहर की एसेसरीज का प्रयोग ज्यादातर किसी खास मौके के लिए किया जाता हैं। देखने वाले को यह एक आभूषण की ही तरह लगेगा। ब्रोच की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है।

बॉबी पिन : बॉबी पिन की जब भी बात आती है तो लोग एक सरल से डिजाइन के बारे में सोचने लगते है लेकिन आजकल मार्केट में बॉबी पिन भी कई तरह के डिजाइन में मौजूद हैं जो दिखने में बहुत ही सुन्दर लगती हैं। चाहें तो अलग-अलग रंग की बॉबी पिंस का भी प्रयोग कर सकती हैं। बाजार में तीन सौ रुपये तक की बॉबी पिन उपलब्ध हैं।

फूल : फूल महिलाओं के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते हैं इतना ही नहीं इनका फैशन भी कभी नहीं जाता है। हाई प्रोफाइल शादिया हो या कोई और खास अवसर हर जगह लड़किया अपने बालों को सजाने के लिए फूलों का ही प्रयोग करती हैं। कई बार लोग चमेली वा गुलाब के फूलों का प्रयोग करते हैं तो कई बार अन्य फूलों के द्वारा भी बालों को सुंदर बनाया जाता है।

सहेली को उपहार में दें हेयर एसेसरीज

यदि आप अपनी सहेली के बर्थडे में जा रही हैं या फिर शादी की सालगिरह मेंजा रही है और उसके लिए बजट में कोई उपहार लेना है तो सबसे अच्छा विकल्प है हेयर एसेसरीज। बाजार में एक से बढ़कर एक गिफ्ट पैक में हेयर एसेसरीज उपलब्ध हैं। सामान्य भी और ब्राडेड भी।

बाजार में कंबो पैक में उपहार उपलब्ध हैं। कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये तक होती है। इसके लिए आप ऑनलाइन से भी बेहतर विकल्प चुन सकते हैं। कंबो पैक का फायदा ये होता है कि गिफ्ट में हेयर एसेसरीज के अलावा भी कई एसेसरीज होती हैं, जैसे कि कानों के लिए, गले के लिए आदि। आप अपने बजट के अनुसार चुन सकती हैं। आजमा कर देखिए आप की सहेली को जरूर पसंद आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.