होशियार ! वरना आसनसोल में लुट जाएगी गाढ़ी-कमाई

जमशेदपुर, निज संवाददाता : बा अदब बा मुलाहेजा होशियार। आसनसोल रेलवे स्टेशन आ रहा है। सोते जागते रहो। जी हां अगर आप टाटानगर से बिहार या बिहार से टाटानगर आने जाने वाली रेलगाड़ियों में सफर करते हैं तो आसनसोल और जस्सीडीह स्टेशन के नजदीक ट्रेन पहुंचते ही सजग हो जाया करें। क्योंकि ट्रेन में जुर्म अंजाम देने वाले गिरोह की नजर आप पर है। जरा सी नजर चूकी तो समझो काम तमाम। सारी गाढ़ी-कमाई चोर लेकर काफूर हो जाएंगे। पटना-टाटा और छपरा-टाटा रूट पर कई साल का रिकार्ड ये बताता है कि सारी घटनाएं आसनसोल और जस्सीडीह के आसपास अंजाम दी गई हैं। इसके बाद भी जीआरपी और आरपीएफ मुसाफिरों के सामान की हिफाजत नहीं कर पा रहा है।
रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा ट्रांसफर का खेल
राज्य पुलिस को यदा-कदा चोरी की घटनाओं का खुलासा कर लेती है। लेकिन रेलगाड़ियों में हुई चोरी और जहरखुरानी की घटनाओं का शायद ही कभी पर्दाफाश हो पाता है। न जाने कितने लैपटॉप, लाखों रुपये कीमत के गहने इस रूट पर मुसाफिर गंवा चुके हैं लेकिन जीआरपी सिर्फ मुकदमा दर्ज कर इसे आसनसोल और जस्सीडीह पुलिस को सुपुर्द करने के सिवा कुछ नहीं कर पा रही है।
पिछले साल मांगा गया था हिसाब
पिछले साल तत्कालीन रेल एसपी केवी सिंह ने आसनसोल जीआरपी को पत्र लिखकर उन मुकदमों का हिसाब मांगा था जो टाटानगर से वहां के लिए ट्रांसफर किए थे। लेकिन आसनसोल जीआरपी ने इस पत्र का जवाब देने की जहमत नहीं उठाई। सूत्र बताते हैं कि आसनसोल में जीआरपी की पुलिसिंग ढ़ीली होने के चलते ही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
--------
फैक्ट फाइल
* छपरा-टाटा ट्रेन में आसनसोल में टेल्को के मनोज कुमार का गहने से भरा हैंडबैग चोरी
* छपरा-टाटा में ट्रेन आ रहे रंजीत ठाकुर का जस्सीडीह में पांच तोला सोने के जेवरात से भरा ट्रॉली बैग पार
* साउथ बिहार एक्सप्रेस में रायपुर के विनय कुमार का आसनसोल में नकदी से भरा हैंडबैग चोरी
* साउथ बिहार एक्सप्रेस में आसनसोल में सावन कुमार का हैंडबैग चोरी
* छपरा-टाटा ट्रेन में सोनारी की डैजी कुमारी का आसनसोल में सवा लाख का गहना चोरी
-----------
'महीने में एक बार हमारी आसनसोल जीआरपी के साथ बैठक होती है। इस बैठक में घटनाओं पर लगाम लगाने की रणनीति पर विचार होता है। जो घटनाएं होती हैं उन्हें टाटानगर में दर्ज करने के बाद वहां ट्रांसफर कर दिया जाता है जहां घटना होती है। बाकी का काम वहां की जीआरपी को करना होता है।'
---------
अजय लिंडा, रेल एसपी टाटानगर
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।