Move to Jagran APP

Jamshedpur Coronavirus Update : कोरोना से फिर एक मरीज की मौत, पांच मिले पॉजिटिव; जानें ताजा हाल

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत डरानेवाली है। हम सतर्क रहने की जरूरत है। लापरवाही एकदम नहीं। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 764 हो गई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 10:13 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jul 2021 10:13 AM (IST)
Jamshedpur Coronavirus Update : कोरोना से फिर एक मरीज की मौत, पांच मिले पॉजिटिव; जानें ताजा हाल
मुसाबनी निवासी कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गइ।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को फिर एक मरीज की मौत हुई। मृतक मुसाबनी निवासी है। जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 1054 हो गई है। वहीं, कुल दस हजार 156 लोगों की जांच हुई। इसमें पांच लोग संक्रमित मिले। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 764 हो गई है।

loksabha election banner

उधर, पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से शनिवार को कुल छह हजार 732 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट रविवार को आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक 12 लाख 9 हजार 235 लोगों का नमूना ली जा चुकी है।

छह मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

जमशेदपुर शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों से शनिवार को कुल छह मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अभी तक कुल 50 हजार 674 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.90 प्रतिशत है।

  • किस क्षेत्र में मिले कितने पॉजिटिव

  • क्षेत्र : पॉजिटिव

  • बहरागोड़ा : 01
  • गोलमुरी : 01
  • बिष्टुपुर : 01
  • पोटका : 01
  • घाटशिला : 01

साढ़े नौ हजार से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को कुल तीन हजार 904 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, नौ हजार 550 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल पांच लाख 94 हजार 982 लोगों नेवैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं, दो लाख एक हजार 610 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

वैक्सीनेशन से संबंधित सुझाव व शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर किसी भी प्रकार के सुझाव व शिकायत दर्ज कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी जारी किया गया है। जिलेवासी वैक्सीनेशन संबंधी किसी भी समस्या के समाधान तथा अपने महत्वपूर्ण सुझाव से जिला प्रशासन को अवगत कराने के लिए फोन नंबर 6207628627, 7858038654 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं या vaccinationcellgmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं । वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिलेवसियों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन कार्य से जुड़ी किसी भी समस्या से हमें जरूर अवगत कराएं तथा सुदृढ़ टीकाकरण कार्यक्रम के संचालन को लेकर अपना महत्वपूर्ण सुझाव भी अवश्य साझा करें ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.