Move to Jagran APP

कोरोना से कई मोर्चे पर एक साथ लड़ रहे आरएसएस के स्वयंसेवक, इनके पास हर समस्या का समाधान

RSS volunteers fighting Corona राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का (सेवा विभाग) कोरोना संक्रमण की इस विपदा में अनवरत सेवा कार्य में लगा हुआ है। जैसे-जैसे परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होती जा रही हैं स्वयंसेवक उतनी तेजी से सेवा में विस्तार करते जा रहे हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 18 May 2021 10:46 AM (IST)Updated: Tue, 18 May 2021 10:46 AM (IST)
कोरोना से कई मोर्चे पर एक साथ लड़ रहे आरएसएस के स्वयंसेवक, इनके पास हर समस्या का समाधान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कई दिनों से पांच आयामों के साथ सेवा कार्य कर रहा है।

जमशेदपुर, जासं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जमशेदपुर विभाग (सेवा विभाग) कोरोना संक्रमण की इस विपदा में अनवरत सेवा कार्य में लगा हुआ है। जैसे-जैसे परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होती जा रही हैं, स्वयंसेवक उतनी तेजी से सेवा में विस्तार करते जा रहे हैं।

loksabha election banner

इन तैयारियों पर विभाग प्रचारक आशुतोष भारती जमशेदपुर के चारों जिलों पर निरंतर ध्यान बनाए हुए हैं। विभाग प्रचार प्रमुख आलोक पाठक ने बताया कि प्रांत के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में डा. मुकुंद प्रधान स्मृति सेवा न्यास के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जमशेदपुर विभाग कोरोना काल में कई दिनों से पांच आयामों के साथ सेवा कार्य कर रहा है। आक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी को देखते हुए प्रारंभ में आक्सीजन बैंक की स्थापना हुई थी, जिससे सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए। इसके बाद एक बड़ी समस्या "रेगुलेटर किट" की आई। इस रेगुलेटर किट की कमी पूरे देश में है, लेकिन स्वयंसेवकों ने काफी परिश्रम से 15 रेगुलेटर किट की व्यवस्था कर ली है। इसमें जुगसलाई नगर कार्यवाह संतोष साहू व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। अब आक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ रेगुलेटर किट की भी सेवा प्रारंभ हो चुकी है। प्रारंभ से ही इस व्यवस्था की चिंता महानगर संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह व राजकरण कर रहे हैं।

केंद्रीय भोजन व्यवस्था

प्रारंभ में संक्रमित परिवारों से आए हुए भोजन पैकेट की मांग की पूर्ति नगरों के स्वयंसेवक परिवार से ही की जाती रही है। बाद में अत्यधिक मांग को देखते हुए एक केंद्रीय व्यवस्था खड़ी की गई है। अब स्थानीय तुलसी भवन में भोजन का निर्माण व पैकिंग हो रही है। वहां से प्रत्येक नगरों में संक्रमित परिवारों तक उनकी आवश्यकता के हिसाब से शुद्ध सात्विक एवं ताजा भोजन पहुंचाया जा रहा है। इस पुनीत कार्य का शुभारंभ विभाग संघ चालक अभय सामंत, विभाग सह संघचालक इंदर अग्रवाल, महानगर कार्यवाह रवींद्र नारायण ने स्वयं भोजन पैकिंग कर की। इसकी व्यवस्था की पूरी चिंता महानगर व्यवस्था प्रमुख संजय कुमार व महानगर प्रचार प्रमुख चंदन चौहान कर रहे हैं।

कोरोना किट की उपलब्धता 

यह भी एक समस्या बन कर उभरी है। संक्रमित परिवार, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी अच्छी कमी को देखते हुए संघ ने कोरोना किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ताकि संक्रमित व्यक्ति या परिवारों को चिकित्सीय लाभ पहुंचाया जा सके। कोरोना किट की व्यवस्था व वितरण हरिओम जायसवाल (9097470736) व अशोक कुमार (8404982895) देख रहे हैं।

दवा बैंक 

यह एक नई पहल है। इसमें जन सामान्य से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में बची हुई महत्वपूर्ण दवा फेंकने की जगह हमारे दवा बैंक को उपलब्ध करा दें। हम उन दवाओं को जरूरतमंद लोगों तक निश्शुल्क पहुंचाएंगे। मरीज के दवा का मिलान प्रिसक्रिप्शन से मेल कराकर ही दिया जाएगा। इस बात की पूरी सावधानी रखी जाएगी। इसके साथ ही इस योजना को एक दूरदर्शी सोच के तहत अनवरत जारी रखने का भी निर्णय किया गया है। अंकेश भुइयां (6201123419), संजय कुमार (9835138678) व रमंत आशीष (8986638892) इस दवा बैंक की समुचित चिंता व व्यवस्था में लगे हैं।

आक्सीजन कंसंट्रेटर 

डा. मुकुंद प्रधान स्मृति सेवा न्यास ने आठ आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है, जिसे जमशेदपुर विभाग के घाटशिला, चाईबासा व सरायकेला जिला को एक-एक आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है।

आर्सेनिक एल्बम-30 

इस होम्योपैथी दवा के विशेष महत्व को देखते हुए जमशेदपुर विभाग में इस दवा के वितरण की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही कई नगरों में यह प्रारंभ भी हो चुकी है। चिकित्सीय परामर्श के बाद ही इसे प्रारंभ किया गया है।

यह सेवा निर्बाध रूप से चलती रहे, इसके लिए प्रतिदिन वर्चुअल बैठक होती है, जिसमें तमाम बिंदुओं-समस्याओं पर चर्चा हाेती है। इसे महानगर कार्यवाह रवींद्र नारायण व सह महानगर कार्यवाह मृत्युंजय मिश्र व आलोक आरुख अपने महानगर कार्यकारिणी एवं नगरों के कार्यवाह के साथ बैठते हैं। प्रत्येक विषय पर समुचित चर्चा करने के बाद आगे की योजना-रचना में लग जाते हैं।

जमशेदपुर प्रशासन को धन्यवाद

  विभाग प्रचारक आशुतोष भारती ने जिला प्रशासन को सहृदय धन्यवाद दिया है कि उनके ट्वीट पर त्वरित करवाई करते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार ने भोजन व्यवस्था सहित सभी व्यवस्था में लगे हुए कार्यकर्ताओं के रास्ते में किसी भी प्रकार की बाधा न पहुंचे। इसके लिए जिला प्रशासन ने अनुमति पत्र देने का आश्वासन दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.