Move to Jagran APP

Jamshedpur News: जुस्को के वाटर ट्रैफिक में बदलाव, जाने किस दर से चुकाना होगा पैसा

Jusco New water Traffic जुस्को के कोविड 19 के दौर में उपभोक्ताओं को बिजली के नए टैरिफ के रूप में बड़ा झटका दिया है। अब उपभोक्ताओं को खपत के आधार पर नौ से 27 रुपये प्रति किलो लीटर की दर से पानी का बिल देना होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 22 Apr 2021 11:50 AM (IST)Updated: Thu, 22 Apr 2021 11:50 AM (IST)
Jamshedpur News: जुस्को के वाटर ट्रैफिक में बदलाव, जाने किस दर से चुकाना होगा पैसा
नौ से 27 रुपये प्रति केएल की दर से देना होगा पानी का बिल, फ्लैट चार्ज में भी बढ़ोतरी।

जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) ने कोविड 19 के दौर में उपभोक्ताओं को बिजली के नए टैरिफ के रूप में बड़ा झटका दिया है। अब उपभोक्ताओं को खपत के आधार पर नौ से 27 रुपये प्रति किलो लीटर की दर से पानी का बिल देना होगा। हालांकि, जुस्को प्रबंधन का दावा है कि नई बढ़ोतरी वर्ष 2007 के बाद की गई है।

loksabha election banner

झारखंड नगरपालिका के प्रावधानों में हुए संशोधन को आधार बनाते हुए पहली जुलाई 2016 के बाद पानी के टैरिफ में यह बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था पहली फरवरी 2021 से ही प्रभावी कर दी गई है और जुस्को दो माह की बढ़ोतरी के साथ उपभोक्ताओं को पानी का बिल भेज दिया है। दो मंजिला मकान वाले उपभोक्ता जिन्हें प्रतिमाह 230 रुपये का फ्लैट चार्ज पानी का बिल आता था। अब उन्हें 420 रुपये की दर से भुगतान करना होगा। इससे पहले जुस्को प्रबंधन जिनके घर पर पानी का मीटर लगा है उनसे 30 किलो लीटर तक पांच रुपये, 31 से 50 किलो लीटर पर पांच रुपये, 51 से 70 किलो लीटर पर आठ रुपये और 70 किलो लीटर के लिए 10 रुपये प्रति किलो लीटर की दर से चार्ज करती थी। वहीं, पहले कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को 500 केएल से अधिक की खपत पर अधिकतम 15 रुपये की दर से देना पड़ता था लेकिन अब उन्हें 20.25 रुपये किलो लीटर की दर से भुगतान करना होगा। जुस्को प्रबंधन ने बगान एरिया, कंपनी कमांड क्षेत्र कंपनी संचालित क्वार्टर, फ्लैट व बंगला के भी पानी की बिल में बढ़ोतरी की है।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पांच किलो लीटर प्रतिमाह तक की खपत निशुल्क

नए नियमों के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पांच किलो लीटर प्रतिमाह तक की खपत निशुल्क होगी। वहीं, गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को दर में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। भुगतान नहीं करने पर 1.5 प्रतिशत का लगेगा ब्याजयदि कोई उपभोक्ता लगातार दो माह तक पानी का बिल नहीं देते हैं तो उन्हें 1.5 प्रतिशत की दर से बिल की कुल राशि पर ब्याज देना होगा। लगातार छह माह तक भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन को काट दिया जाएगा और दोबारा कनेक्शन लेने पर बिल की दोगुनी राशि उन्हें देनी होगी।

पानी के लिए जुस्को द्वारा तय प्रति लीटर की नई दर

घरेलू उपभोक्ता (सभी किलो लीटर में)

05-50 केएल : 9 रुपये

50-500 केएल : 10.80 रुपये

500 केएल से अधिक : 13.50 रुपये

घरेलू बल्क उपभोक्ता

05-50 केएल गुणा प्रति यूनिट : 9 रुपये

50-500 केएल गुणा प्रति यूनिट : 10.80 रुपये

500 केएल से अधिक गुणा प्रति यूनिट : 13.50 रुपये

संस्थान व सरकारी कार्यालय

50-500 केएल : 12.96 रुपये

500 केएल से अधिक : 16.20 रुपये

वाणिज्यिक उपभोक्ता 50-500 केएल : 16.20 रुपये

500 केएल से अधिक : 20.25 रुपये

पोटेबल वाटर 50 केएल तक : 18 रुपये

50-500 केएल तक : 21.60 रुपये

500 केएल से अधिक : 27 रुपये

फ्लैट रेट वाटर चार्ज - पुरानी दर - नई दर

बगान एरिया

सिंगल स्टोरी : 120 रुपये -220 रुपये

अतिरिक्त स्टोरी : 110-200 रुपये

बगान एरिया वाणिज्यिक परिसर

सिंगल स्टोरी : 450 रुपये - 750 रुपये

अतिरिक्त स्टोरी : 350 रुपये -600 रुपये

कंपनी कमांड क्षेत्र प्लाॅट एरिया 1600 वर्गफीट तक

सिंगल स्टोरी : 120 रुपये - 220 रुपये

अतिरिक्त स्टोरी : 110 रुपये - 200 रुपये

2500 वर्गफीट तक सिंगल स्टोरी : 240 रुपये- 440 रुपये

अतिरिक्त तल : 180 रुपये - 320 रुपये

2500 से 5000 वर्गफीट तक

सिंगल स्टोरी : 450 रुपये - 950 रुपये

अतिरिक्त तल : 300 रुपये - 650 रुपये

5000 वर्गफीट से अधिक

सिंगल स्टोरी : 540 रुपये - 1150 रुपये

अतिरिक्त स्टोरी : 360 रुपये - 750 रुपये

गैर घरेलू, कॉमर्शियल व गोदाम

1600 वर्गफीट तक सिंगल स्टोरी : 450 रुपये - 900 रुपये

अतिरिक्त तल : 350 रुपये - 700 रुपये

1600 से 2500 वर्गफीट तक

सिंगल स्टोरी : 540 रुपये - 1100 रुपये

अतिरिक्त स्टोरी : 360 रुपये - 750 रुपये

2500 वर्गफीट से अधिक

सिंगल स्टोरी : 600 रुपये - 1200 रुपये

अतिरिक्त तल : 400 रुपये - 800 रुपये

कंपनी क्वार्टर

 140 रुपये - 250 रुपये

कंपनी फ्लैट : 200 रुपये - 350 रुपये

कंपनी बंगला : 350 रुपये - 750 रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.