Move to Jagran APP

Tata Workers Union चुनाव में निर्विरोध चुने गए 22 प्रत्‍याशी, सतीश कुमार सिंह की हैट्रिक; देखें सूची

Tata Workers Union election Latest News. टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में 22 उम्मीदवारों के निर्विरोध होने की खबर है। इसकी घोषणा कर दी गई है कि कौन-कौन निर्विरोध हुए हैं। सतीश कुमार सिंह जीत का चौका लगा लिया। सतीश चौथी बार निर्विरोध चुने गए।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 05:33 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 10:55 PM (IST)
Tata Workers Union चुनाव में निर्विरोध चुने गए 22 प्रत्‍याशी, सतीश कुमार सिंह की हैट्रिक; देखें सूची
टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्विरोध जीते सतीश कुमार सिंह।

 जमशेदपुर,जासं।   टाटा वर्कर्स यूनियन में विपक्ष का चेहरा निवर्तमान महामंत्री सतीश कुमार सिंह न्यू बार मिल जबकि निवर्तमान उपाध्यक्ष सह एच ब्लास्ट फर्नेस मैकेनिकल से हरिशंकर सिंह लगातार चौथी बार कमेटी मेंबर बने। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 101 से सतीश सिंह लगातार निर्विरोध निर्वाचित होने की हैट्रिक लगाई है।

loksabha election banner

वर्ष 2015, वर्ष 2018 और वर्तमान में 2021 के चुनाव में निर्विरोध निर्वािचत हुए हैं। उनके खिलाफ किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा। वहीं, हरिशंकर सिंह लगातार चौथी बार विजयी हुए हैं और लगातार उनके जीत का अंतर बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2009 में उन्हें 30 में से 18 मत मिले थे। 2012 में ग्लोबल चुनाव में जीते। 2015 में इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल का एक साथ हुए चुनाव में 57 में से 41 मत और 2018 में 70 में से 56 मत मिला था। जबकि 2021 में इस बार हरिशंकर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

मुहूर्त देखकर नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे प्रत्याशी 

नामांकन पत्र खरीदने के लिए कई उम्मीदवारों ने मुहुर्त्त देखकर यूनियन कार्यालय पहुंचे। अरविंद एंड टीम सुबह साढ़े नौ से साढ़े 10 बजे के बीच पहुंचे और पूरे दल-बल के साथ अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र खरीदा। वहीं, टुन्नू-सतीश एंड टीम दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे। वहीं, कुछ उम्मीदवार दोपहर तीन बजे से कुछ पहले नामांकन पत्र खरीदा। इसके लिए उन्होंने पहले अपने संबधित काउंटर में पहले बोलकर चले गए थे वे तीन बजे से पांच मिनट पहले नामांकन पत्र खरीदना चाहते हैं। जबकि दूसरे सत्र में तीन बजे से काउंटर खुलना था।

शिवेश ने भी खरीदा नामांकन, अरविंद के साथ दिखे

यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष सह सिंटर प्लांट के पूर्व कमेटी मेंबर शिवेश वर्मा ने भी रविवार को नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र खरीदने के दौरान शिवेश वर्मा, अरविंद एंड टीम के साथ दिखे। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से तस्वीर भी खिचवाई। शिवेश को वर्ष 2018 में सतीश एंड टीम से संतोष पांडेय ने सिंटर प्लांट से हरा दिया था। लेकिन इस बार शिवेश वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर ली है।

चार-चार प्रस्तावक व उदघोषक के हस्ताक्षर जरूरी

नामांकन पत्र खरीदने वाले उम्मीदवारों को अपने निर्वाचित क्षेत्र से चार-चार प्रस्तावक और उदघोषक के हस्ताक्षर के साथ नामांकन पत्र जमा करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि सभी प्रस्तावक व उदघोषक उसी निर्वाचन क्षेत्र के होने चाहिए जहां से उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 

निर्विरोध पर डोरे डालना शुरू

निर्विरोध कमेटी मेंबरों की घोषणा होते ही दोनो पक्षों ने जीते हुए प्रत्याशियों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। अरविंद एंड टीम ने 22 में से 11 कमेटी मेंबर उनकी टीम में होने का दावा किया है जबकि टुन्नू सतीश एंड टीम ने 17 कमेटी मेंबरों पर अपना दावा किया है। हालांकि ये स्टीलेनियम सभागार में ऑफिस बियरर के चुनाव में तय होगा कि कौन से कमेटी मेंबर किसे अपना समर्थन देते हैं।

 ये हुए निर्विरोध

  • एच ब्लास्ट फर्नेस : हरिशंकर सिंह। 
  • ट्यूब डिविजन : ब्रजेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा। फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल : श्याम सुंदर गोप।
  •  न्यू बार मिल : सतीश कुमार सिंह। इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट : उमेश कुमार। जनरल ऑफिस : संजय कुमार पांडेय। सेफ्टी : जयशंकर सिंह।
  •  एचएसएम : विमल कुमार व मोहन सिंह। 
  • एसएनटीआई कैपाबिलिटी डेवलपमेंट : राजू कुमार चौधरी।
  •  सीआरएम : संदीप कुमार बेहरा। टीएमएच : मनोज कुमार तिवारी।
  •  रॉ मटेरियल मैनेजमेंट : सुब्रत सिन्हा, रईस अहमद अफरीदी, एनके चौधरी, सुनील दास, नागेंद्र सिंह।
  •  रॉ मटेरियल मैनेजमेंट मैकेनिकल : संजय कुमार सिंह।
  •  लैंड एंड इस्टेट : शिव शंकर सिंह। 
  • आई ब्लास्ट फर्नेस : संजीव तिवारी।
  • अरविंद एंड टीम ने जारी की अपने निर्विरोध निर्वाचित कमेटी मेंबरों की सूची

मनोज कुमार तिवारी, एनके चौधरी, सुनील दास, नागेंद्र सिंह, सुब्रतो सिन्हा, संदीप बेहरा, विमल कुमार, धनंजय कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, राजू कुमार चौधरी व आरए अफरीदी।

21. मोहन सिंह

22. हरिशंकर सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.