जमशेदपुर, जासं। मानगो के उलीडीह थाना में तैनात एक महिला दारोगा को एक युवक ने परेशान कर रखा है। हमेशा अश्लील मैसेज भेजता है। ऑडियो व वीडियो कॉल करता है। बेवजह फोन कर अश्लील बातें करता है। महिला ने जब उसे चेतावनी देते हुए बताया कि वह दारोगा है और दोबारा मैसेज भेजा तो कार्रवाई कर दूंगी। इसके बाद भी युवक की हरकत जारी रही।
वह अश्लील वीडियो भी लगातार भेजता रहा। उसने अश्लीलता की सारे हदें पार कर दी। इससे महिला दारोगा आजिज आ गई। उसने इसकी जानकारी थाना प्रभारी और वरीय अधिकारियों को भी दी। यह सुनते ही पुलिसकर्मी भी बौखला गए। दारोगा की शिकायत पर उलीडीह थाना में परेशान करने वाले मोबाइल धारक अमर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसकी जांच एक इंस्पेक्टर कर रहे है। युवक की तलाश जारी है। दारोगा मूल रुप से गुमला की रहने वाली है। वह मानसिक तनाव में है।
पहले भी आ चुके हैं मामले
फिलहाल पुलिस युवक की सरगर्मी से खोज कर रही है। उसका मोबाइल नंबर 7859039155 है। युवक मानगो का रहने वाला बताया जा रहा है। महिला दारोगा को परेशान किए जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी हरकत की जाती रही है और कार्रवाई होती रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ऐसी हरकत क्यों कर रहा है। गौरतलब है साइबर अपराध शाखा और थानों में महिलाओं को फोन कर परेशान किए जाने के मामले सामने आते रहे हैंं।
पकड़ा गया आरोपित युवक
महिला दारोगा को अश्लील वीडियो और ऑडियो कॉल करने के आरोपित अमर सिंह को मानगो के उलीडीह थाना की पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया है। लेकिन इसकी जानकारी देने से पुलिस के वरीय अधिकारी भी हिचक रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि पुलिस की कार्रवाई वास्तविकता मामले में क्या हो रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप