Move to Jagran APP

Fight Against Corona : इन्‍हें गर्व है कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के काम आ रहे, सैल्‍यूट करने से रोक नहीं पाएंगे आप

Fight Against Corona. सवा सौ करोड़ देशवासियों के काम आने के गर्व की अनुभूति के साथ ये कहते हैं- हमे अपने और परिवार से ज्‍यादा देश की चिंता है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 27 Mar 2020 01:35 PM (IST)Updated: Fri, 27 Mar 2020 03:45 PM (IST)
Fight Against Corona : इन्‍हें गर्व है कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के काम आ रहे, सैल्‍यूट करने से रोक नहीं पाएंगे आप
Fight Against Corona : इन्‍हें गर्व है कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के काम आ रहे, सैल्‍यूट करने से रोक नहीं पाएंगे आप

जमशेदपुर, जेएनएन। Fight Against Corona  मंगल, संतोष, सूरजमुनि और साबित्री। कल तक इनके लिए इनका काम इनकी रोजी-रोटी का साधन मात्र  था। वैश्विक संकट बनकर उभरे कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन की घोषणा के बाद घरों में कैद लोग, सन्‍नाटा सड़क और सड़क पर निकले लोगों की खबर लेती पुलिस को देखकर जब इनको अपनी अहमियत समझ में आयी तो इनकी सोच ही बदल गई और गर्व से इनका सीना चौड़ा हो गया।

loksabha election banner

अब उन्‍हें इस बात का बखूबी इल्‍म हो चला है कि अबतक जो कर रहे थे सिर्फ खुद और अपने परिवार की पेट की खातिर नहीं कर रहे थे, यह तो देश की खातिर था। सवा सौ करोड़ देशवासियों के काम आने के गर्व की अनुभूति के साथ ये कहते हैं- हमे अपने और परिवार से ज्‍यादा  देश की चिंता है।  परिवार से बड़ा देश है और सवा सौ करोड़ देशवासी हमारे लिए दुआ करेंगे तो आखिर हमारे और हमारे परिवार के लिए कुछ भी बुरा कैसे हो सकता है। 

हम तो लोगों की खातिर कर रहे काम

मंगल साहू और संतोष मुखी।

झारखंड के जमशेदपुर शहर के जेम्‍को मोड़ पर मिलते हैं मंगल साहू और संतोष मुखी। सड़क पर सन्‍नाटा है। मंगल बदूबदार नाले से कचरा निकालकर उपर रख रहे है और संतोष उसे उठाकर कचरा गाड़ी में डाल रहे हैं। देखकर कहते हैं- यहां मत रुकिए साहब, घर से निकलने की मनाही है। क्‍यों?  मंगल बोल पड़ते हैं- आपको नहीं मालूम कि पूरी दुनिया में कोरोना नाम की बीमारी फैली है। इस कारण यहां लोगों को घर से निकलने से मना किया गया है। जो निकल रहे पुलिस उनसे कड़ाई से पेश आ रही है। सुनसान सड़क देखकर नहीं समझ रहा आपको। आप लोगों को पुलिस कुछ नहीं करेगी? संतोष बोल पड़ते हैं- हम लोगों को क्‍यों कुछ करेगी। हम तो लोगों की रक्षा के लिए कूड़े-कचरे की सफाई कर रहे हैं ताकि बीमारी नहीं फैले। यह बताने पर कि मैं अखबार से हूं, मंगल कहते हैं- अच्‍छा, तब तो आपको पुलिस नहीं रोकेगी। 

आपको डर नहीं लगता

बात का सिलसिला बढ़ता है। आपको  डर नहीं लगता? ऐसे समय में जब लोगों को घरों में रहने को कहा गया है आप घर से बाहर उस गंदगी से दो-चार हैं जिससे बीमारी फैलने का खतरा रहता ? परिवार के लोग निकलते वक्‍त नहीं ? मंगल और संतोष एक साथ बोल पड़ते हैं- पहले मैं यह काम यह समझकर करता था कि यह परिवार और खुद की रोजी-रोटी का जरिया है। अब जबकि सबों के साथ घर पर रहने की सख्‍ती और हमे सख्‍ती से छूट है और पुलिस के लोग सम्‍मान से पेश आते हैं, समझ में आ गया है कि हम जो कर रहे थे या अब भी कर रहे हैं, यह खुद और परिवार के लिए नहीं पूरा देश और इस देश के नागरिक के लिए है। देश स्‍वस्‍थ और खुशहाल रहेगा तो हमारी खुशहाली के लिए तो देश के सभी लोग कामना करेंगे। फ‍िर भला क्‍या बिड़ सकेगा। मंगल आगे जोड़ते हैं- परिवार केलोगों को चिंता होती है, वे मुझे समझाते हैं कि अभी छुट्टी ले लें। मैंने समझा दिया है कि अबतक तो खुद के लिए काम कर रहा था। अब देश के लिए करने की बात है तो कैसे अपने कदम खींच सकता हूं। 

 मिलिए सूरजमनि और सावित्री से

सूरजमणि मार्डी 

सुनसान सड़क पर जेम्‍को चौक से ही कुछ देर आगे मिलती है सूरजमणि और साबित्री। सूरजमणि मार्डी और साव‍ित्री मुंडा सड़क पर झाड़ू लगा रही है। पूछने पर सूरजमणि कहती है- मैं दस साल से साफ-सफाई का काम कर रही हूं। पहले तो लगता था क‍ि यह मेरी मजबूरी है, लेकिन जब आज देख रहा हूं कि कोरोना की वजह से कोहराम मचा है और लोगों को घर में कैद रहने को कहा जा रहा है, मुझे कोई रोक -टोक नहीं है। मैं  इत्‍मीनान से अपनी ड्रयूटी कर रही हूं। गश्‍त कर रही पुलिस राह चलते लोगों पर डंडे बरसा रही है और मुझसे अदब से पेश आ रही है,  मैरी कुछ खास अहमियत तो है। मैं देश और देशवसियों के काम आ रहा हूं यह मेरे लिए गौरव की बात है। बातचीत के क्रम में दूर झाड़ू लगा रही साबित्री सूरजमणि की बातों से इत्तफाक जताती है और कहती है- मैं हजारों  लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काम रही हूं तो उनकी दुआ से मेरे और मेरे परिवार का कुछ भी नहीं होगा। 

साव‍ित्री मुंडा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.